Aligarh News: अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय इन दिनों बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है. जोकि अब बंद होने की कगार पर है. कम खर्च करने के चक्कर में क्षेत्रीय कार्यालय 1 छोटे से कमरे में इन्क्वायरी ऑफिस बनकर रह गया है, जिसकी अब कोई सुध लेने वाला नहीं है.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने वर्ष 2006 में अलीगढ़ के सर सैयद नगर में अपना सब रीजनल सेंटर शुरू किया. वर्ष 2008 में अलीगढ़ के सब रीजनल सेंटर को रीजनल सेंटर बना दिया. लगभग 15 से 20 कर्मचारियों के साथ संचालित हो रहा था. इस दौरान अलीगढ़ के आरडी ऑफिस ने एडमिशन के कई आयाम भी रचे. वर्ष 2021 के अंत में अलीगढ़ के इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय को मैरिस रोड से हटाकर रामघाट रोड स्थित टीआर डिग्री कॉलेज के एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया.
इग्नू के रीजनल ऑफिस को 1 दिसंबर 2021 में टीकाराम डिग्री कॉलेज कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया. डिग्री कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर के पास वाले एक कमरे को क्षेत्रीय कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया गया. अब एक कमरे में ही इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय चल रहा है. क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय के लिए एक और कमरे को डिग्री कॉलेज की मेहरबानी से उपयोग किया जा रहा है.
रीजनल ऑफिसस से अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी नोएडा इग्नू के रीजनल सेंटर आदि जगहों पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं. अब इग्नू का रीजनल ऑफिस केवल एक कमरे में एक इंक्वायरी ऑफिस की तरह बनकर रह गया है, जहां क्षेत्रीय निदेशक के लिए एक समुचित कार्यालय तक नहीं है. कर्मचारी कम होने के कारण कई ऑफिशियल कार्य रीजनल डायरेक्टर को स्वयं करने पड़ रहे हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय की इस हालत के पीछे का कारण खर्च कम करना बताया जा रहा है. जहां मैरिस रोड पर क्षेत्रीय कार्यालय लगभ 80 हजार से अधिक किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा था, वहीं आज क्षेत्रीय कार्यालय डिग्री कॉलेज के 2000 तक के छोटे से कमरे में संचालित हो रहा है. खर्चा तो कम हो गया, परंतु जो स्टूडेंट इग्नू की जानकारी, इग्नू के कार्य से टीकाराम डिग्री कॉलेज के इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में जाते हैं, तो एक कमरे में क्षेत्रीय कार्यालय चलने से उसके दिमाग में इग्नू यूनिवर्सिटी की छवि कुछ और ही बनती होगी.
किराए के एक छोटे से कमरे में 4 लोगों द्वारा संचालित अलीगढ़ का इग्नू रीजनल ऑफिस कब बंद हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. 16 साल के लंबे सफर के बाद कब इसे बंद कर दिया जाए कुछ कहा नहीं जा सकतात. कार्यालय से 7-8 जिलों के 9 स्टडी सेंटर संचालित होते हैं. सुविधा आदि को देखते हुए इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय बदतर हालात में चल रहा है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा