UP Education Township: यूपी में बनेगी एजुकेशन टाउनशिप, कौशल विकास प्रशिक्षण, रिसर्च की भी होगी व्यवस्था

CM Yogi Adityanath ने विदेशों की तर्ज पर यूपी में भी एजुकेशन टाउनशिप विकसित करने की घोषणा की है. यह देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप होगी. यूपी में कुल पांच टाउनशिप की कार्ययोजना बनाने के निर्देश सीएम ने दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 4:40 PM

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में विदेशों की तर्ज पर एजुकेशन टाउनशिप (Education Township) विकिसत करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कुल पांच एजुकेशन टाउनशिप की कार्ययोजना बनाने के लिये अधिकारियों से कहा है.

सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट मॉडल होगा

यूपी में देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप (Education Township) बनेगी. यह प्रस्तावित टाउनशिप ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ (Single Entry, Multiple Exit) पैटर्न पर होगी. यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए चुनी गयी डेलायट इंडिया (Deloitte India) को इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गये हैं. यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिये छोटे विकासशील देशों के छात्रों को भी आकर्षित किया जाएगा.

देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप

देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप (Education Township) में निजी क्षेत्रों के कॉलेज व यूनिवर्सिटी की मुख्य भूमिका होगी. देश के बड़े शिक्षण संस्थानों के अलावा, विदेश के शिक्षण संस्थानों को यहां आने के लिए आकर्षित किया जाएगा. यहां हर तरह की शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल विकास, शोध के मौके मुहैया कराये जाएंगे. जिससे एक बार टाउनशिप में एंट्री करने वाले को बाहर दूसरी जगह अपनी पसंद की पढ़ायी करने ना जाना पड़े.

विदेशों में है एजुकेशन टाउनशिप का कांसेप्ट

विदेशों में एजुकेशन टाउनशिप (Education Township) का कांसेप्ट है. यूरोप, मिडिल ईस्ट में कई नॉलेज सिटी व एजुकेशन टाउनशिप हैं. यहां भारत से भी स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं. वहां उन्हें बेहतर शिक्षा के अलावा व्यावसायिक प्रशिक्षण भी मिलता है. जिससे वह भविष्य में कुछ भी करने के लायक बनते हैं. इसी तर्ज पर यूपी में भी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप बनाने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version