Cold Wave: ठण्ड का असर मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े

लखनऊ में शीतलहर चल रही ऐसे में अपने आराध्य को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भक्त गर्म कपड़े पहना रहे हैं. शहर के नामी मंदिरों से लेकर लोगों के घर के मंदिर में भी देवी देवताओं का वस्त्र मौसम के अनुकूल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 6:41 AM

Cold Wave : ठण्ड का असर मंदिरों में भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े lPrabhat Khabar UP

शहर के नामी मंदिरों से लेकर लोगों के घर के मंदिर में भी देवी देवताओं का वस्त्र मौसम के अनुकूल हो गया है. कोई ऊनी कपड़े पहना रहा है, तो कोई वेलवेट से सिले गर्म कपड़े पहना रहा है. कोई भगवान को रजाई ओढ़ा रहा है, तो कोई कंबल. किसी-किसी मंदिर के गर्भगृह में हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था की गई है.

Next Article

Exit mobile version