UP News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, आज से 100 फीसदी ब्‍याज माफी लागू, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

UP News: प्रदेश में आज यानी 1 जून से बिजली बिल के भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू हो रही है, जिसके जरिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकते हैं. एकमुश्त समाधान योजना का लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 7:29 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज से एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. प्रदेश में आज, 1 जून से बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू हो गई है, जिसका लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं. एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, जोकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं.

आज से लागू एकमुश्त समाधान योजना

किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं. उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर अपने एरिया के बिजली घर पर भी जमा कर सकते हैं.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया योजना का ऐलान 

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version