Agra News: हनी ट्रैप में फंसा बुजुर्ग व्यापारी, अश्लील फोटो दिखा कर वसूले पांच लाख, दो गिरफ्तार

Agra News: आगरा के एक बुजुर्ग को युवती ने हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये वसूल लिए. बुजुर्ग की अश्लील तस्वीरें कैमरे में कैद कर ब्लैकमेल करने लगी. आरोपियों द्वारा बुजुर्ग से 15 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. जिसके बाद बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2022 11:24 AM

Agra News: आगरा के एक बुजुर्ग को युवती ने हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये वसूल लिए. बुजुर्ग की अश्लील तस्वीरें कैमरे में कैद कर ब्लैकमेल करने लगी. आरोपियों द्वारा बुजुर्ग से 15 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. जिसके बाद बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन 30 वर्षीय युवती और उसके पति को तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार जगनेर के रहने वाले 58 वर्षीय व्यापारी केशव सिंह जगनेर मंडी में सब्जी की आढ़त चलाते हैं. तीन नवंबर की शाम को जब वह अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान तांतपुर मार्ग पर उन्हें मनीष पहलवान, भूपेंद्र शर्मा और रूपेंद्र ने रोक लिया और बातों में फंसा कर अपने साथ जंगल में लेकर गए. जहां पर पहले से एक युवती मौजूद थी. व्यापारी के मुंह पर उन्होंने कुछ डाल दिया जिससे वह अपनी सुध बुध खो बैठे.

इसी दौरान व्यापारी के कुछ आपत्तिजनक फोटो उस युवती के साथ मोबाइल में खींच लिए. जब उन्हें होश आया तो वह तस्वीरें उन्हें दिखाई गई और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. इसके एवज में व्यापारी से 5 लाख रुपए की मांग की गई. जिसके बाद व्यापारी ने अपने परिचित से रुपए लेकर उन्हें दे दिए. वही कुछ दिनों बाद फिर से वह लोग व्यापारी को रास्ते में मिले और उन्हें रोककर फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर 15 लाख की मांग करने लगे.

क्षेत्राधिकारी खैरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की गई. जिसमें पता चला कि धौलपुर के बसेड़ी की रहने वाली युवती और उसके कथित पति के साथ कई लोग इस ग्रुप में शामिल है. जो अधिक आयु वाले लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनके साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाते हैं. और इन्हीं फोटो और वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं.

महेश कुमार के अनुसार पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई. इसके बाद इस ग्रुप के सदस्य भूपेंद्र शर्मा निवासी गांव मेवली थाना जगनेर और रूपेंद्र निवासी गांव भुम्मा थाना जगनेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही उनके खिलाफ बंधक बनाने, चौथ वसूली, गाली गलौज और मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अभी इस गिरोह की सदस्य युवती व उसके कथित पति को पकड़ने के लिए तलाश चल रही है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version