Loading election data...

Bareilly: बरेली में घायल की इलाज के दौरान मौत, अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन, शव रखकर किया प्रदर्शन

बहेड़ी थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव निवासी मेवाराम का पड़ोसियों से विवाद हो गया था. इसके बाद पड़ोसियों ने घर लौट रहे मेवाराम पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया. उनको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मेवाराम ((40 वर्ष) की मौत हो गई.

By Sohit Kumar | November 22, 2022 2:41 PM

Bareilly News: बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव निवासी मेवाराम का पड़ोसियों से विवाद हो गया था. इसके बाद पड़ोसियों ने घर लौट रहे मेवाराम पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया. उनको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मेवाराम ((40 वर्ष) की मौत हो गई.

नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

इस घटना से खफा परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. वह अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हैं. पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. गांव में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

गांव के दबंगों पर कुल्हाड़ी से हत्या का आरोप

मृतक की पत्नी देवकी ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक, मृतक की पत्नी का कहना है कि पति गन्ने की छिलाई कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मरणसन्ना हालत में आरोपी छोड़कर फरार हो गए. पति को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक की पत्नी देवकी ने गांव के ही अरुण, छत्रपाल, भोले सिंह, अजय आदि पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शव रखकर प्रदर्शन किया. वह शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं है. शव को घर में ही रखे हैं. उनका कहना है कि कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है. मृतक के रिश्तेदारों के साथ ही गांव वालों की भीड़ भी पहुंच गई. पुलिस मामले की सूचना पर गांव पहुंची. इसके बाद मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. मगर, वह मानने को तैयार नहीं है. जिसके चलते शव घर में रखा है.

हत्या का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर शहर के गंगापुर में सुरजीत उर्फ गोला की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी गया प्रसाद उर्फ बाबू ने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की है. मृतक एक दुकान पर सामान लेने आया था. इसी दौरान पीछे से आरोपी ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version