UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में ‘स्टूल’ होगा प्रसपा का चुनाव चिह्न, चुनाव आयोग से मिला नया निशान

इससे पहले प्रसपा को विधानसभा चुनाव में भी 'स्टूल' चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था. तब केन्द्रीय चुनाव आयोग ने प्रसपा का चुनाव चिह्न 'चाबी' छीनते हुए उसे चुनाव चिह्न 'स्टूल' आवंटित किया था। हालांकि समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के कारण प्रसपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारे थे।

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2022 6:45 AM

UP Nikay Chunav: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. इसमें प्रसपा उम्मीदवार चुनाव चिह्न ‘स्टूल’ के नाम पर वोट मांगते नजर आएंगे. निकाय चुनाव में यही उनकी पार्टी का नया सिम्बल होगा.

पहले चाबी थी प्रसपा की पहचान

इससे पहले प्रसपा को विधानसभा चुनाव में भी ‘स्टूल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था. तब केन्द्रीय चुनाव आयोग ने प्रसपा का चुनाव चिह्न ‘चाबी’ छीनते हुए उसे चुनाव चिह्न ‘स्टूल’ आवंटित किया था। हालांकि समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के कारण प्रसपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारे थे। पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव स्वयं इटावा जनपद की जसवंतनगर विधासनसभा सीट से सपा के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ से लड़कर विजयी हुए थे.

शिवपाल का दावा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी पार्टी

अब निकाय चुनाव में सपा अपने नये सिम्बल के साथ शहरों में दमखम दिखाने के मकसद से उतरेगी. पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया है. उनका दावा है कि नगर निकाय चुनाव में प्रसपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी.

प्रसपा को मजबूत करने की कोशिश

इससे पहले सवाल उठ रहे थे कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद क्या चाचा भतीजा एक बार फिर साथ नजर आएंगे. शिवपाल सारे मतभेद भुलाकर क्या भतीजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हो जाएंगे, क्योंकि शोक के समय मुलायम सिंह यादव का पूरा कुनबा सैफई में जिस तरह एकजुट नजर आया था, उससे इस तरह की अटकलें लगायी जा रही थी. हालांकि शिवपाल यादव ने अब सपा के साथ अपने जुड़ाव को खारिज करते हुए कहा है कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हैं और उसे मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

सपा से अभी कोई बातचीत नहीं

उन्होंने साफ कहा कि सपा से जुड़ने पर अभी कोई बातचीत नहीं चल रही है. हम इंतजार कर रहे हैं कि हमें वो क्या जिम्मेदारी देते हैं? इसके बाद फैसला करेंगे. अभी हम प्रसपा को मजबूत बनाने में लगे हैं.उधर राष्ट्रीय लोक दल ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सपा के साथ मिलकर ही निकाय चुनाव लड़ने की बात कही है.पार्टी के मुताबिक निकाय चुनाव में भी उनका गठबंधन बरकरार रहेगा.

Next Article

Exit mobile version