UP Election 2022: यूपी में आचार संहिता बरकरार रखने को चुनाव आयोग ने 5.25 लाख लोग किए पाबंद, लंबी है लिस्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 1.45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 73053 लीटर मदिरा जब्त की गई है. वहीं, नारकोटिक्स विभाग द्वारा अब तक 2.50 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का लगभग 1824 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 7:45 PM

Lucknow News: प्रदेश में चुनाव के प्रचार और प्रसार के लिए लगाई गई सामग्रियों को हटाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 25 लाख 94 हजार 252 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई हैं.

उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीख घोषित की जा चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से सूबे में आचार संहिता के पालन के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 4,01,705 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई हैं. निजी जगहों से 1,75,548 प्रचार सामग्री हटाई गई हैं. वहीं, वॉल राइटिंग के कुल 34,370, पोस्टर के 1,83,218, बैनर के 1,10,527 और 73,590 अन्य मामलों की कार्रवाई की गई है. इसी तरह निजी स्थलों से वॉल राइटिंग के 22,488, पोस्टर के 70475, बैनर के 44759 तथा 37826 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है.

Also Read: UP Election 2022: योगी सरकार से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य क्या होंगे गिरफ्तार? आदेश जारी…

इससे इतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 1.45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 73053 लीटर मदिरा जब्त की गई है. वहीं, नारकोटिक्स विभाग द्वारा अब तक 2.50 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का लगभग 1824 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.

इसी क्रम में पुलिस विभाग की ओर से 201639 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं. अब तक 88 लाइसेंस जब्त किए गए हैं और 322 लाइसेंस को निरस्त किया गया है. वहीं, सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 525676 लोगों को पाबंद किया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अब तक 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा पुलिस की ओर से अब तक 1174 शस्त्र, 1122 कारतूस, 165 विस्फोटक एवं 12 बम बरामद किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version