23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 403 सीट पर वोटिंग, 10 मार्च को रिजल्ट डे, आयोग की बड़ी बातें

चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव प्रचार करने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, जनसभा और साइकिल-बाइक रैली तक पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. प्रत्याशी चुनाव आयोग की विशेष अनुमति के बाद ही कोई कदम उठा सकते हैं.

UP Election Dates Announcement: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का शंखनाद किया गया है. चुनाव आयोग ने ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि इस बार कुछ बड़े कदमों के साथ चुनावी प्रक्रियाओं को संपन्न किया जाएगा.

7 चरणों की तारीखें और सीट

इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. इसके तहत 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, पहला चरण में 10 फरवरी को 58 सीट पर, दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीट पर, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीट पर, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीट पर, पांचवे चरण में 27 फरवरी को 60 सीट पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीट पर और सातवें चरण में मतदान 7 मार्च को 54 सीट पर मतदान होगा. 10 मार्च को प्रदेश की सियासी किस्मत का पिटारा खुल जाएगा यानी परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

रैली और पदयात्रा पर पाबंदी

चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव प्रचार करने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, जनसभा और साइकिल-बाइक रैली तक पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. प्रत्याशी चुनाव आयोग की विशेष अनुमति के बाद ही कोई कदम उठा सकते हैं. दरअसल, आयोग की मंशा है कि वह कोरोना संक्रमण के भय के बीच शांति से चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सफल करवा सके. वहीं, डोर टू डोर कैम्पेनिंग के लिए भी मात्र पांच लोगों को मंजूरी दी गई है.

Undefined
Up chunav 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 403 सीट पर वोटिंग, 10 मार्च को रिजल्ट डे, आयोग की बड़ी बातें 2
कोरोना पर रहेगी विशेष नजर

कोरोना संक्रमण के भय के बीच की गई तारीखों के ऐलान के दौरान सीईसी सुशील चंद्रा सबसे पहले यह कहा था कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव संपन्न करवाना एक चुनौती है. उन्होंने एहतियात के तौर पर बताया कि इस बार हर बूथ पर 1250 लोग ही वोट डालेंगे. इस कारण नए बूथ पर भी चिन्हित किए गए हैं. वोटिंग स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेनेटाइजेशन की व्यवस्था और थर्मल थर्मामीटर रखना अनिवार्य होगा. चुनाव ड्यूटी में वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके कर्मी ही तैनात होंगे और उन्हें बूस्टर डोज भी लगेगा.

Cvigil और Suvidha एप्प भी आए

मुख्य निर्वाचन आयोग ने इस बार के चुनाव में सुविधा एप्प लांच किया है. सीईसी सुशील चंद्रा के मुताबिक, इसके माध्यम से मतदाता अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वा और ठीक करा सकेंगे. साथ ही, अपने क्षेत्र में किसी प्रत्याशी की खामी को आयोग तग पहुंचाने के लिए Cvigil एप्प का सहारा ले सकते हैं. यूजर को सिर्फ एक फोटो या वीडियो अपलोड करने के बाद लोकेशन की जानकारी देनी होगी. आयोग सूचना मिलते ही कार्रवाई करेगा.

Also Read: UP Election Dates Announcement LIVE: UP में 7 चरणों में मतदान, 14 जनवरी से नामांकन, 10 मार्च को परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें