UP Election 2022: चुनाव प्रचार का समय चार घंटे बढ़ा, आयोग की नई गाइडलाइन में और भी कई राहत
चुनाव आयोग ने पदयात्रा की अनुमति के साथ प्रचार के समय को चार घंटे तक बढ़ा दिया है. अब राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं.
UP Eelection 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है. इस बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने पदयात्रा की अनुमति के साथ प्रचार के समय को दो घंटे तक बढ़ा दिया है. अब राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं.
The Election Commission further relaxes the provisions of campaigning for #AssemblyElections2022
Political parties/candidates may campaign from 6am to 10pm following all extant instructions, reads the official statement pic.twitter.com/VnYS7eSq7g— ANI (@ANI) February 12, 2022
दरअसल, देश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. आयोग ने न सिर्फ चुनाव अभियान की समय सीमा में ढील दी है, बल्कि जगह की क्षमता के आधार पर रैलियों की भी इजाजत दे दी है.
भारतीय निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव अभियान अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच चलाया जा सकता है. जिला अधिकारियों द्वारा अनुमत सीमित संख्या में व्यक्तियों के साथ पदयात्रा को भी इजाजत दी गई है. आयोग ने नई गाइडलाइन के साथ ही प्रतिबंधों को हटाते हुए ‘चुनावों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आवश्यकता; को भी रेखांकित किया है. आयोग का निर्देश उत्तर प्रदेश, समेत सभी पांच चुनाव राज्य (उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) पर लागू होगा.