Lucknow: आमतौर पर साइकिल में एक शख्स पैडल से उसको खींचता है और उस पर अधिकतम दो लोगों को बैठा सकता है. लेकिन यूपी में इन दिनों छह सीट वाली इलेक्ट्रिक साइकिल चर्चा का विषय बनी हुई है. इस साइकिल का वीडियो देखने के बाद महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा भी इसके कायल हो गए. उन्होंने इसके बारे में वीडियो भी शेयर किया है.
यह साइकिल आजमगढ़ लोहरा गांव के अशहद अब्दुल्ला ने बनाई है. 6 सीट वाली यह इलेक्ट्रिक साइकिल लोहरा और आसपास के इलाकों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.अशहद के मुताबिक पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण उसके मन में इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का विचार आया. इसे बनाने में 10,000-12,000 रुपये की लागत आई है.
अशहद ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को एक महीने में बनाया है. खास बात है कि इसे बनाने के लिए स्क्रैप सामग्री का उपयोग किया गया है. अशहद की ख्वाहिश है इस साइकिल का कमर्शियल तौर पर उत्पादन और बिक्री हो सके.
अशहद कहते हैं कि कम कीमत पर यह साइकिल लोगों के लिए उपलब्ध हो तो बहुत अच्छा होगा. इससे लोग पेट्रोल के विकल्प के तौर पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल कर सकेंगे. अशहद के मुताबिक वह इसे पेटेंट कराने की भी कोशिश करेंगे. यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक चल सकती है. इसे सिर्फ 10 रुपये में चार्ज किया जा सकता है.
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक मल्टी-राइडर पैसेंजर वाहन की एक क्लिप साझा की, जो भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए शानदार है. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘सिर्फ छोटे डिजाइन इनपुट के साथ इस डिवाइस को ग्लोबल एप्लिकेशन मिल सकता है. मैं हमेशा गांव के परिवहन आविष्कारों से प्रभावित रहा हूं, जहां आवश्यकता आविष्कार की जननी है.’ इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
Also Read: UP Assembly: सपा विधायक नाहिद हसन ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ, अध्यक्ष सतीश महाना ने कही ये बात
इस इनोवेशन से इंटरनेट यूजर्स बेहद ही प्रभावित हैं और कुछ ने इसे आने वाले समय में गेम चेंजर बताया. एक यूजर ने लिखा, ‘चिड़ियाघर, पार्क, कॉर्पोरेट कॉम्प्लेक्स जैसी जगहों के लिए यह एक अच्छा आइडिया है, शायद सामान्य ट्रैफिक के लिए फिट नहीं होगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं ऐसे छोटी-मोटी इंजीनियरिंग का प्रशंसक हूं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक अद्भुत आविष्कार है जहां वे पानी के लिए बहुत लंबी यात्रा करती हैं.’ सोशल मीडिया पर लोग आजमगढ़ के युवक के इस इनोवेशन की बहुत सराहना कर रहे हैं.