Gorakhpur News: नमामि गंगे योजना के तहत गोरखपुर के राजघाट में राप्ती नदी तट पर विद्युत शवदाह गृह (electric crematorium) की स्थापना की जाएगी. इसके लिए गोरखपुर नगर निगम ने शवदाह गृह के लिए संस्था को 15 डिसमिल जमीन दिखाई है. जल्द ही कार्यदायी संस्था के अधिकारी जमीन पर निर्णय लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएंगे. शवदाह के लिए जमीन दिलाने का अनुरोध इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की रेजिडेंस कंस्ट्रक्शन मैनेजर आरके सिंह ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह को पत्र लिखकर किया था.
गोरखपुर के राजघाट के राप्ती नदी तट पर जल्द ही शवदाह गृह की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए कार्यदायी संस्था के रेजिडेंस कंस्ट्रक्शन मैनेजर आरके सिंह ने गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शवदाह गृह के लिए जमीन दिलाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद नगर आयुक्त ने नायब तहसीलदार सतीश चंद्र श्रीवास्तव को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. गोरखपुर राजघाट पर अभी गैसीफायर और लकड़ी पर शवदाह होता है. राजघाट में विद्युत शवदाह गृह बन जाने से नदी और वायु में प्रदूषण कम होगा.
राजघाट में वर्तमान अंत्येष्टि स्थल के पास नगर निगम की 15 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. कार्यदाई संस्था ने गोरखपुर के राजघाट में होने वाली शवदाह ,आने वाले लोगों की संख्या, बिजली की उपलब्धता ,जमीन की उपलब्धता और चिन्हित स्थल के पास होने वाले अंत्येष्टि के बारे में जानकारी मांगी है. इस मामले में गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने कहा है कि विद्युत शवदाह गृह का गोरखपुर की राजघाट पर जल्द ही निर्माण होगा.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप