Lakhimpur News: लखीमपुर में हाथियों का कहर, दो किसानों को रौंदा

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर में हाथियों का कहर जारी. हाथि‍यों के हमले से ग्रामीणों में मची भगदड़, खेत में काम कर रहे क‍िसान को पटककर मारा. लखीमपुर खीरी में चार महीने से महेशपुर में हाथियों ने तबाही मचा रखी है. हाथि‍यों के हमले से ग्रामीणों में दहशत.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 7:38 PM

Lakhimpur में हाथियों का कहर, दो किसानों को रौंदा lPrabhat Khabar UP

Lakhimpur News: हाथि‍यों के हमले से ग्रामीणों में मची भगदड़, खेत में काम कर रहे क‍िसान को पटककर मारा. लखीमपुर खीरी में चार महीने से महेशपुर में हाथियों ने तबाही मचा रखी है. हाथि‍यों के हमले से ग्रामीणों में दहशत. रव‍िवार को हाथी के हमले से दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version