Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में आज यानी छह सितंबर को मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं, क्योंकि मागें पूरी न होने के कारण कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर आन्दोलन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के ड्यूटी पर न होने के कारण इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केजीएमयू के शिक्षक सातवें वेतनमान के हिसाब से वेतन भत्ते की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. ओपीडी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर ओपीडी का काम पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. ऐसे में यहां मरीजों का बुरा हाल है.