Employees News: स्वास्थ्य विभाग में मनमाने तबादलों का होगा विरोध, 14 जुलाई को डीजी हेल्थ का होगा घेराव

स्वास्थ्य विभाग में मनमाने तरीके हुए तबादलों का विरोध जारी है. 13 जुलाई तक यदि सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नेतृत्व में 14 जुलाई को स्वास्थ्य महानिदेशालय के घेराव की तैयारी कर्मचारियों ने शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 6:32 PM
an image

Lucknow: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य महानिदेशालय से हुए अनियमित स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर 14 जुलाई को डीजी हेल्थ का घेराव करेगा. इस प्रदर्शन में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों का कहना है कि कार्मिक विभाग की नीति का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए. इसके अलावा उनकी कोई मांग नहीं है.

धरना-प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि 14 जुलाई को स्वास्थ्य महानिदेशालय पर धरने की तैयारी को लेकर मंगलवार को बलरामपुर चिकित्सालय में जनपद शाखा की बैठक हुई. जिला अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया गया.

मनमाने तबादलों का होगा विरोध

मंगलवार को इसी क्रम में लखनऊ जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में परिषद के पदाधिकारियों की अलग अलग टीम ने भ्रमण किया और कर्मचारियों से संपर्क किया. बुधवार को जो टीम कर्मचारियों से मिलने के लिए भ्रमण करेगी, उसका गठन किया गया. सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली गलतियों से सबक न लेते हुए दोबारा स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्थानांतरण को कमाई का साधन बनाते हुए अनैतिक रूप से जल्दबाजी में स्थानांतरण सूची जारी की है, जो निरस्त होने योग्य है.

13 जुलाई तक तबादले संशोधन-निरस्त करने की मांग

परिषद के संगठन प्रमुख केके सचान, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, ज़ीएम सिंह प्रदेश अध्यक्ष ऑप्टॉमट्रिस्ट एसो. जनपद मंत्री संजय पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय ने अंतिम तारीख के बाद विभिन्न संवर्गों के स्थानांतरण की सूची जारी की थी. समायोजन के नाम पर भी स्थानांतरण किया गया है. बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए. कई पदाधिकारियों का समायोजन अन्यत्र जनपद कर दिया गया.

पदाधिकारियों ने कहा कि दांपत्य नीति से आच्छादित कार्मिकों को नीति विरुद्ध तरीके से दूरस्थ जनपदों में अलग-अलग भेजा गया है. ऐसा लगता ही नहीं कि यह स्थानांतरण है, बल्कि ऐसा लगता है कि धन कमाने की लालसा से किया गया काम है. जिसे बाद में संशोधन करने के नाम पर कर्मचारियों का दोहन किया जाएगा.

कर्मचारी संयुक्त परिषद ने महानिदेशक से तत्काल सूची को निरस्त करने की मांग भी की है. निरस्त ना होने पर संगठन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी. बैठक में महेश प्रसाद अध्यक्ष लैब टेक्निशयन संतोष जौहरी अरविंद गुप्ता दिनेश कुमार जे के निगम राम प्रसाद राजेश चौधरी डी डी त्रिपाठी राजीव तिवारी कमल श्रीवास्तव सुनील यादव लैब टेक्निशयन योगेश उपाध्याय भानु आदि उपस्थित थे

Exit mobile version