Employment Fair: अलीगढ़ में 22 नवंबर को रोजगार मेला, 25 कंपनियां देंगी 3,150 नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

अलीगढ़ के सहायक निदेशक, सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन 22 नवम्बर कोरोजगार मेला का आयोजन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2022 7:50 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए 22 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें हाईस्कूल, इण्टर, बीए, एमए, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा, जिसमें 25 कंपनियां 3150 नौकरियों के लिए चयन के बाद वहीं पर ऑफर लेटर देंगी.

अलीगढ़ के सहायक निदेशक, सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन 22 नवम्बर कोरोजगार मेला का आयोजन करेंगे. प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में चुने गए आकांक्षात्मक विकास खण्ड गंगीरी में इस रोजगार मेला का आयोजन छर्रा के श्री रघुनन्दन इण्टर कालेज में होगा. इसमें 25 कम्पनियां लगभग 3,150 रिक्त पदों पर चयन कर अभ्यर्थियों को वहीं पर ऑफर लेटर देंगी.

इन पदों के लिए होगा चयन

रोजगार मेला में सोलर मार्केटिंग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चाज, टैक्नीशियन, टेलीकालर आदि के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

रोजगार मेला के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayaojan.up.nic.in पर ऑन लाइन आवेदन करना पड़ेगा. जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे भाग नहीं ले सकेंगे. अभ्यर्थी को अपने साथ सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड एक्स 40, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 2 फोटो एवं बायोडाटा लाना होगा.

मेला में आएंगी ये 25 कंपनियां

रोजगार मेला में प्रेरणा इन्नोवेटिव सोल्यूंसस प्रालि नोयडा, टाईम्स ग्रुप प्रालि दिल्ली, विषय कुशल इण्डिया प्रालि नोएडा, के 07 सौल्यूंसस न्यू दिल्ली, होण्डा आटो मैनेजमेन्ट सर्विस प्रयागराज, भारतीय बौद्धिक विकास समिति यूपी कासगंज, जी 4 एस सिक्योर सोल्यूंसस प्रालि गुडगांव, एमकेडी क्राप साइंस प्रालि अलीगढ़, यश इन्फोनेट इण्डिया प्रालि अलीगढ़, रायजादा कोम्पोसोफ्ट अलीगढ़, महाजीत एण्ड संस प्रालि अलीगढ़, फैन्स बाजार प्रालि अलीगढ़, हिमालयान मैनपावर सर्विसेस लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब और हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इण्डिया प्रालि बुलन्दशहर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version