‘विद्युत समाधान सप्ताह’ में लापरवाही बरतने पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा कदम, मऊ में तैनात अवर अभियंता सस्पेंड
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा लेकिन बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों पर ऊर्जा मंत्री की इस चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में ऊर्जा मंत्री ने एक अवर अभियंता पर कार्य में शिथिलता बरतने का दोषी मानते हुए कार्रवाई कर दी है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि समाधान सप्ताह में गंभीरता से उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी जाएं. शिकायतों का त्वरित समाधान भी किया जाए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा लेकिन बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों पर ऊर्जा मंत्री की इस चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में ऊर्जा मंत्री ने एक अवर अभियंता पर कार्य में शिथिलता बरतने का दोषी मानते हुए कार्रवाई कर दी है. मऊ जनपद के मादी सिपाह उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.
‘लापरवाही बरतेंगे तो इसी तरह की कार्रवाई होगी’
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मऊ मंडल के अधीक्षण अभियंता आनंद पांडेय ने मीडिया को बताया कि मऊ के मादी सिपाह उपकेंद्र पर तैनात अशोक कुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उपकेंद्र पर वे मौजूद ही नहीं थे. न तो उपकेंद्र पर समाधान सप्ताह को लेकर कोई प्रचार सामग्री लगाई गई थी न ही किसी तरह का बैनर लगा था. इससे साफ जाहिर होता है कि समाधान सप्ताह में उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए अवर अभियंता गंभीर नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी होने के नाते उन्होंने अवर अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि साफ तौर पर सभी अवर अभियंता, उपखंड अधिकारियों और अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि समाधान सप्ताह में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. अगर लापरवाही बरतेंगे तो इसी तरह की कार्रवाई उन पर भी की जाएगी.
12 से 19 सितंबर तक ‘विद्युत समाधान सप्ताह’
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, सभी विद्युत उपभोक्ताओं को प्रभावी सेवा और जन शिकायतों का त्वरित समाधान देने के लिए 12 से 19 सितंबर तक ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ आयोजित हो रहा है. ऊर्जा मंत्री की गम्भीरता इस बात से समझी जा सकती है कि इस कार्य में पहले ही दिन शिथिलता की शिकायत मिलने पर मऊ ज़िले के मादी सिपाह उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार को तकाल प्रभाव से मंगलवार को निलम्बित कर दिया गया है.