Noida News: नोएडा में 20वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत, फ्लैट में मिली शराब की बोतलें, जांच में जुटी पुलिस

Noida News: नोएडा सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पार्क सोसाइटी में युवक की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. मृतक की पहचान नमन मदान के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने महिला फ्रेंड के साथ अपार्टमेंट में हाल ही में शिफ्ट हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2023 6:29 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने 20वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. घटना की जानकारी होते ही सोसाइटी में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला नोएडा (Noida) सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पार्क सोसाइटी का है. जहां 26 साल के युवक की 20वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक की पहचान नमन मदान के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था, और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. सोसाइटी की एक अपार्टमेंट में अपने महिला फ्रेंड के साथ रहने आया था.

बताया जा रहा है कि मृतक नमन की महिला फ्रेंड चंडीगढ़ की रहने वाली है. दोनों ने सेक्टर-168 में स्थित एक सोसाइटी के स्टूडियो अपार्टमेंट में रूम बुक कराया था. शुक्रवार की देर रात को नमन की इमारत से गिरकर मौत हो गई. जिसके बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया.

क्या बताया पुलिस ने

पुलिस ने बताया, शुक्रवार की रात को नमन मदान की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. फिलहाल इसकी जांच कर रही है. जांच के दौरान फ्लैट से शराब की कई बोतलें मिली हैं. नमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. साथ ही मृतक की महिला फ्रेंड से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Also Read: Noida News: नोएडा में कार पार्किंग को लेकर मचा बवाल, दुकानदार और चालकों के बीच जमकर चले लात-घूसे
एक महिला वकील ने की थी सुसाइड

फिलहाल आपको बताते चलें कि हाल ही में नोएडा सेक्टर 63 में डिप्रेशन से ग्रसित एक महिला वकील ने 15वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था. घटना की जानकारी होते ही सोसाइटी में सनसनी फैल गई थी.

बताया गया था कि महिला वकील एक लॉ फर्म में काम करती थी. महिला अपने माता-पिता और बहन के साथ रहती थी. और डिप्रेशन  से जूझ रही थी. वह डिप्रेशन की कुछ दवाएं भी ले रही थी. 27 वर्षीय महिला वकील ने एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपनी 15वीं मंजिल के अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version