Kanpur News: कानपुर में लीजिए कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद, कारगिल पार्क में अब देना होगा शुल्क

Kanpur News: कानपुर में मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में अब शहरवासियों को कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद मिलेगा. शनिवार से इसकी शुरुआत कर दी गई. इसके सथा ही दूसरी ओर अब नानाराव पार्क में भी आज से शुल्क लगना शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2022 5:57 PM

Kanpur News: कानपुर में मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में अब शहरवासियों को कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद मिलेगा. शनिवार से इसकी शुरुआत कर दी गई. वहीं अब नानाराव पार्क में भी आज से शुल्क लगना शुरू हो गया है. गौरतलब है कि मॉर्निंग वॉकर्स को कोई पैसे नहीं चुकाने होंगे, जबकि पार्क में एंट्री के लिए बड़ों को 10 और बच्चों को 5 रुपये शुल्क देना होगा.

सीएम योगी ने किया था बोटिंग क्लब का लोकार्पण
Kanpur news: कानपुर में लीजिए कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद, कारगिल पार्क में अब देना होगा शुल्क 3

शुक्रवार को कानपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोटिंग क्लब का लोकार्पण किया था. जिसके बाद शनिवार को मोतीझील के कारगिल पार्क में बोटिंग शुरू कर दी गई. यहां पर बोटिंग के लिए कश्मीर से बोट मंगवाई गई है. इस बोट में लोग संगीत का भी आनंद ले सकेंगे. इस बोट का नाम हुए शिकारा है. सर्दियों में बिल्कुल कश्मीर जैसी फीलिंग लोगों के रोमांच को और बढ़ा देगी.

तीन प्रकार की आई बोट
Kanpur news: कानपुर में लीजिए कश्मीर की शिकारा बोट का आनंद, कारगिल पार्क में अब देना होगा शुल्क 4

शनिवार को नगर आयुक्त शिवशरणअप्पा ने भी हाई बोट का आनंद लिया. वहीं स्पीड उद्यान प्रभारी वीके सिंह का कहना है कि बोटिंग की शुरुआत शुरू कर दी गई है. कारगिल पार्क में पैडल बोट, शिकारा बोट और हाई स्पीड बोट में राइड का आनंद कानपुर की जनता उठा सकेगी. इसके लिए उन्हें शुल्क भी देना होगा. पैडल बोट के लिए 70, शिकारा बोट के लिए 100 और हाईस्पीड बोट के लिए 160 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया हैं. बता दें कि अभी पैडल बोट 10, शिकारा बोट 2 और हाईस्पीडे बोट एक आई है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version