Aligarh News: एटा व्यापारी संदीप मर्डर शूटर लाए जाएंगे अलीगढ़, बी वारंट जारी

Aligarh News : एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे तीनों आरोपियों में से एक उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था. उत्कर्ष पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 9:43 AM

Aligarh News : एटा के व्यापारी संदीप गुप्ता मर्डर में गिरफ्तार किए गए शूटर्स को भरतपुर जेल से अलीगढ़ लाने के लिए अलीगढ़ पुलिस को बी वारंट मिल गया है. 17 फरवरी को शूटर्स की अलीगढ़ में पेशी होनी है.

शूटर्स के खिलाफ भी वारंट जारी… 10 फरवरी को शूटर प्रवीण अपने साथी हाथरस निवासी जितेंद्र उर्फ कंजा के साथ भरतपुर में गिरफ्तार हुआ. दोनों आरोपितों का बी वारंट मिल गया है. इसे भरतपुर जेल में दाखिल कर दोनों आरोपितों को अलीगढ़ में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. अब पुलिस को तीसरे आरोपित अंगद की तलाश है. एटा व्यापारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में मुख्य आरोपित, 3 नाबालिग, 2 शूटर्स गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अभी शूटर्स के एक साथी अंगद की तलाश पुलिस कर रही है.

ये होता है बी वारंट…जमानती वॉरेंट यानी बी वारंट कोर्ट जारी करती है. बी वॉरेंट के तहत कोर्ट एक धनराशि और तारीख तय करती है. उस तारीख तक वॉरेंट को तामिल करना होता है. आरोपी को जब पुलिस गिरफ्तार करती है, तो आरोपी अदालत द्वारा तय अमाउंट का बॉन्ड भरता है और वह अदालत द्वारा तय तारीख पर पेश होता है. इसके बाद भी अगर वह अदालत में पेश न हो, तो उसके नाम गैरजमानती वॉरेंट यानी एनबी वारेंट जारी किया जाता है.

ऐसे हुई थी हत्या

एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता, जिनका मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं. संदीप गुप्ता 27 दिसंबर को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, तो उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया, तभी अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. व्यापारी के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रोमा में भर्ती कराया. जहां से जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया था .

Next Article

Exit mobile version