इटावा की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, दोपहर तीन बजे तक 50.42, एक बजे तक 36.26, 11 बजे 19.84 और 9 बजे तक 06.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. अभी फाइनल वोटिंग लिस्ट का आना बाकी है.
इटावा की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे 19.84 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा 199 बूथ संख्या 244 पर छोटी पर्ची से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से की है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर, सैफई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने मतदान किया था.
#WATCH | Etawah | Samajwadi Party (SP) founder-patron Mulayam Singh Yadav arrives at a polling booth in Jaswantnagar, Saifai to cast his vote for the third phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/k59H8zsnEC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
इटावा में सुबह 11 बजे तक 19.84 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले 9 बजे तक 06.83 फीसदी मतदान हुआ था.
जसवंतनगर में मतदान करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा.
BJP going to be eliminated. Farmers of UP won't forgive them. We've hit century in first 2 phases & even in this phase SP & alliance would be ahead of everyone else: SP chief & party's candidate from Karhal, Akhilesh Yadav after voting in Jaswantnagar#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/xDS7FVmwB0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
इटावा में सुबह 9 बजे तक 6.83 फीसदी वोटिंग हुई. सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
इटावा में सुबह 9 बजे तक 06.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.
इटावा जिले की जसवंत नगर विधानसभा 199 के बूथ संख्या 328 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि तीसरे चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि अखिलेश यादव 2022 में सीएम बनेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता. 300 से अधिक सीटों के साथ भारी बहुमत से सरकार बनेगी.
3rd phase of polling has made it clear that Akhilesh Yadav will become CM in 2022, nobody can stop it. Govt will be formed with overwhelming majority, with over 300 seats: Pragatisheel Samajwadi Party (Lohiya) chief Shivpal Singh Yadav after voting for #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/uyQAj3kqzD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
इटावा के सैफई में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे। बाकी चरणों के चुनाव में जीती गई सीटें ज्यादा होंगी.
Saifai | We will attain the majority number by the fourth phase of Assembly elections. Seats won in the remaining phases of the election will be extra: Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/tuOvbXdzeb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई में वोट डाला. उनका कहना है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत मिलेगी.
#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav's brother Abhay Ram Yadav cast his vote in Saifai today
Samajwadi Party will witness huge win in this elections, he says. pic.twitter.com/xcy8HkXNua
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
शिवपाल सिंह यादव ने मतदान से पहले कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे. मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन को लगभग 300 सीटें मिलेंगी. शिवपाल यादव मतदान से पहले मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
Etawah | Chief of Pragatisheel Samajwadi Party (Lohiya), Shivpal Singh Yadav offers prayers, as voting for the third phase of #UttarPradeshElections2022 gets underway.
He is contesting the polls from Jaswant Nagar in Etawah district for which voting is being held today. pic.twitter.com/3A7wxg9NVI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं से कहा है, मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें.
मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें।
तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें,ऐसी मंगलकामना।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 20, 2022
पूर्व मंत्री और जसवंतनगर से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने मतदान करने से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया.
PSP leader Shivpal Singh Yadav met SP Patron Mulayam Singh Yadav at his residence in Etawah, earlier today
Shivpal Singh Yadav is contesting the UP Polls from Jaswant Nagar in Etawah district for which voting is to be held today in the third phase of #UPElections2022 pic.twitter.com/3OcxygSLSX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Etawah Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में इटावा की भी तीन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली.
इटावा में तीन विधानसभा सीट हैं. इनमें सबसे अहम है जसवंतनगर. कारण, इस सीट से चुनावी पारी खेल रहे हैं सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव. उनके सामने चुनाव में उतरे हैं भाजपा के विवेक शाक्य और बसपा के टिकट पर बृजेंद्र प्रताप सिंह. वहीं, इटावा सदर की बात की जाए तो यहां भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और सपा के सर्वेश शाक्य के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है. बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू इसे और रोमांचक बना रहे हैं.
भरथना विधानसभा सीट पर डॉ. सिद्धार्थ शंकर को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं, सपा ने राघवेंद्र गौतम को टिकट देकर माहौल को गर्म कर दिया है. वे बसपा के नामी नेता कहे जाते थे.
-
भाजपा- विवेक शाक्य
-
सपा- शिवपाल सिंह यादव
-
बसपा- बृजेंद्र प्रताप सिंह
-
आप- ज्ञानेश यादव
-
भाजपा- सरिता भदौरिया
-
सपा- सर्वेश शाक्य
-
बसपा- कुलदीप गुप्ता संटू
-
कांग्रेस- मो. राशिद खान
-
भाजपा- डॉ. सिद्धार्थ शंकर
-
सपा- राघवेंद्र गौतम
-
बसपा- कमलेश अंबेडकर
-
कांग्रेस- स्नेहलता दोहरे
Also Read: UP Chunav Phase 3 Voting LIVE: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीट पर वोटिंग आज, पढ़ें हर अपडेट
सीट-मतदान प्रतिशत- विधायक- पार्टी
-
जसवंत नगर- 63,60- शिवपाल सिंह यादव- सपा
-
भरथना- 59.00- सावित्री कठेरिया- भाजपा
-
इटावा सदर – 57.90 – सरिता भदौरिया- भाजपा