Loading election data...

Etawah Vidhan Sabha Chunav 2022: इटावा की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम पांच बजे तक 58.35 फीसदी मतदान

Etawah Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज इटावा की तीन विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 6:32 PM
an image

 इटावा में मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान

इटावा की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, दोपहर तीन बजे तक 50.42, एक बजे तक 36.26, 11 बजे 19.84 और 9 बजे तक 06.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. अभी फाइनल वोटिंग लिस्ट का आना बाकी है.

इटावा में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान

इटावा की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे 19.84 फीसदी वोटिंग हुई थी.

बूथ संख्या 244 पर छोटी पर्ची से नहीं डालने  दिया जा रहा वोट

इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा 199 बूथ संख्या 244 पर छोटी पर्ची से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से की है.

मुलायम सिंह यादव ने डाला वोट

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर, सैफई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने मतदान किया था.


इटावा में सुबह 11 बजे तक 19.84 फीसदी वोटिंग

इटावा में सुबह 11 बजे तक 19.84 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले 9 बजे तक 06.83 फीसदी मतदान हुआ था.

बीजेपी का सफाया होने जा रहा है- अखिलेश यादव

जसवंतनगर में मतदान करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. हमने पहले 2 चरणों में शतक लगाया है और इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा.


अखिलेश यादव- डिंपल यादव ने किया मतदान

इटावा में सुबह 9 बजे तक 6.83 फीसदी वोटिंग हुई. सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

इटावा में सुबह 9 बजे तक 06.83 फीसदी मतदान

इटावा में सुबह 9 बजे तक 06.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.

जसवंत नगर विधानसभा 199 के बूथ संख्या 328 पर ईवीएम खराब

इटावा जिले की जसवंत नगर विधानसभा 199 के बूथ संख्या 328 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

अखिलेश यादव 2022 में बनेंगे सीएम- शिवपाल सिंह यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि तीसरे चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि अखिलेश यादव 2022 में सीएम बनेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता. 300 से अधिक सीटों के साथ भारी बहुमत से सरकार बनेगी.


चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे- रामगोपाल यादव

इटावा के सैफई में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे। बाकी चरणों के चुनाव में जीती गई सीटें ज्यादा होंगी.


मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई में वोट डाला. उनका कहना है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत मिलेगी.


सपा गठबंधन को मिलेंगी 300 सीटें – शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव ने मतदान से पहले कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे. मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन को लगभग 300 सीटें मिलेंगी. शिवपाल यादव मतदान से पहले मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.


शिवपाल यादव ने लोगों से की मतदान की अपील

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं से कहा है, मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें.


मुलायम सिंह से मिले शिवपाल यादव

पूर्व मंत्री और जसवंतनगर से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने मतदान करने से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया.

Etawah Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में इटावा की भी तीन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली.

जसवंत नगर से शिवपाल यादव लड़ रहे चुनाव

इटावा में तीन विधानसभा सीट हैं. इनमें सबसे अहम है जसवंतनगर. कारण, इस सीट से चुनावी पारी खेल रहे हैं सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव. उनके सामने चुनाव में उतरे हैं भाजपा के विवेक शाक्य और बसपा के टिकट पर बृजेंद्र प्रताप सिंह. वहीं, इटावा सदर की बात की जाए तो यहां भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और सपा के सर्वेश शाक्य के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है. बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू इसे और रोमांचक बना रहे हैं.

भरथना से बीजेपी ने डॉ. सिद्धार्थ शंकर को दिया टिकट 

भरथना विधानसभा सीट पर डॉ. सिद्धार्थ शंकर को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं, सपा ने राघवेंद्र गौतम को टिकट देकर माहौल को गर्म कर दिया है. वे बसपा के नामी नेता कहे जाते थे.

जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या- 199

  • भाजपा- विवेक शाक्य

  • सपा- शिवपाल सिंह यादव

  • बसपा- बृजेंद्र प्रताप सिंह

  • आप- ज्ञानेश यादव

इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र संख्या- 200

  • भाजपा- सरिता भदौरिया

  • सपा- सर्वेश शाक्य

  • बसपा- कुलदीप गुप्ता संटू

  • कांग्रेस- मो. राशिद खान

भरथना विधानसभा क्षेत्र संख्या- 201

  • भाजपा- डॉ. सिद्धार्थ शंकर

  • सपा- राघवेंद्र गौतम

  • बसपा- कमलेश अंबेडकर

  • कांग्रेस- स्नेहलता दोहरे

Also Read: UP Chunav Phase 3 Voting LIVE: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीट पर वोटिंग आज, पढ़ें हर अपडेट
इटावा विधानसभा वार मतदान प्रतिशत और विधायक

सीट-मतदान प्रतिशत- विधायक- पार्टी

  • जसवंत नगर- 63,60- शिवपाल सिंह यादव- सपा

  • भरथना- 59.00- सावित्री कठेरिया- भाजपा

  • इटावा सदर – 57.90 – सरिता भदौरिया- भाजपा

Exit mobile version