Dengue Treatment: हर बुखार डेंगू का नहीं होता, बुखार के कितने दिन बाद कराएं जांच
डेंगू के हर रोज लगातार मरीज़ निकल रहे हैं. डेंगू को लेकर सरकार, प्रशासन, हर कोई चिंतित है. हर बुखार डेंगू का बुखार नहीं होता है. डेंगू से घबराने की जगह उसके बारे में जानकारी जरूरी है. बुखार आता है तो कैसे जानें कि वह डेंगू का बुखार है ?
Dengue Treatment: हर बुखार डेंगू का बुखार नहीं होता है. डेंगू से घबराने की जगह उसके बारे में जानकारी जरूरी है. बुखार आता है तो कैसे जानें कि वह डेंगू का बुखार है ? डेंगू कैसे फैलता है ? डेंगू से बचाव कैसे कर सकते हैं ? डेंगू अगर हो गया है, तो क्या करना चाहिए ? ऐसे ही कई सवालों के जवाब दे रहे हैं अलीगढ़ के सीनियर फिजीशियन डॉ अनुज बंसल…