UP Election 2022: EVM पर अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल, कहा- बैलेट से हो चुनाव, तो सपा ही बनाएगी सरकार
Up election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईवीएम की बजाय बैलेट पैपर से चुनाव कराया जाए, तो सपा ही यह चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में हरेक वर्ग के लोग बीजेपी से परेशान हैं और लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम की जगह अगर बैलेट से चुनाव कराया जाएगा, तो सपा की भारी जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा इस बार चुनाव जीत रही है, जनता बीजेपी को सबक सिखाकर मानेगी.
सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही. सीएम योगी के ठोको नीति की वजह से प्रदेश में पुलिस निर्दोष लोगों की जान ले रही है. उन्होंने कहा कि यूपी को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर ईवीएम के बदले बैलेट पैपर से चुनाव हो, तो सपा ही जीतेगी.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1443862896212004864
अखिलेश यादव ने प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अफसर बीजेपी के दबाव में आकर न्याय नहीं कर पा रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां भी सीएम जाते हैं और लौटते हैं, वहां पर हत्याएं हो जाती है.
फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप- प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं. पुलिस की कस्टडी में लोगों की मौत हो रही है. यूपी जनता परेशान हैं और हरेक वर्ग के लोग बीजेपी को हटाना चाहती है.
यह संविधान बचाने की लड़ाई- पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के लिखे संविधान आज खतरे में है. सपा यूपी में लड़ाई मजबूती से लड़ेगी. वहीं उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार को यह दिख नहीं रही है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं और चुनाव आयोग से मांग कर चुके हैं कि बैलेट पैपर से मतदान कराया जाए.