UP Chunav 2022 : सपा और बसपा को लगा करारा झटका, पूर्व मंत्री विजय मिश्र और जय नारायण सहित आठ बने भाजपाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए सपा और बसपा पर करारा हमला किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
UP Election 2022 News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को सपा और बसपा के खेमे में बड़ा हमला कर दिया. पूर्व मंत्री विजय मिश्र और जय नारायण सहित आठ अन्य बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए सपा और बसपा पर करारा हमला किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा मुख्यालय में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर जिले में तीन बार विधायक रहे जयनारायण तिवारी, गाजीपुर के पूर्व विधायक और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे विजय मिश्रा और बसपा के वरिष्ठ नेता रहे मनोज दिवाकर ने बीजेपी का दामन थामा. जयनारायण तिवारी कांग्रेस और सपा से विधायक रह चुके हैं.
भाजपा की सदस्यता लेने वालों की सूची में इनके अलावा जगदेव कुरील, सेवानिवृत्त आईएएस अशोक कुमार सिंह, अधिवक्ता और कांग्रेस नेता राम शिरोमणि शुक्ल, उन्नाव के पूर्व बसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र पांडेय, अजीतमल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मदन गौतम, अयोध्या के कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह और लखीमपुर के अखिलेश वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने वाले नेताओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
बता दें कि यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे सभी राजनीतिक दल नेताओं की जोड़तोड़ में व्यस्त हैं. इसी क्रम में यह भी जानकारी आ रही है कि हाल ही बसपा सुप्रीमो मायावती से राजनीतिक रिश्ता तोड़कर जाने वाले विधानमंडल के नेता गुड्डू जमाली सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से सम्पर्क साध रहे हैं. संभावना है कि वे जल्द ही सपा की सदस्यता लेकर सपा को मुस्लिम वोट से मजबूत करेंगे.