14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट घनश्याम शर्मा का निधन, कोर्ट में पड़ा दिल का दौरा

Bareilly News: बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष (एक्स प्रेसिडेंट) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा का निधन हो गया. वह न्यायालय में एक मुकदमे की तारीख की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आ गया. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Bareilly News: बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष (एक्स प्रेसिडेंट) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा का सोमवार को निधन हो गया. वह न्यायालय में एक मुकदमे की तारीख की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक पड़ गया. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इससे वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई.सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

बरेली की नगर पालिका फरीदपुर निवासी घनश्याम शर्मा (55 वर्ष) काफी समय से शहर में रह रहे थे. वह सोमवार को न्यायलय न्यायिक कार्य से आएं थे. बताया जाता है कि कोर्ट में तारीख के दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ गया. उनको तुरंत मिशन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. वह करीब 35 वर्षों से निरंतर अधिवक्ता थे .घनश्याम शर्मा दो बार बरेली बार एसोसिएशन के सचिव पद पर नियुक्त हुए, तो वहीं 8 बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे.

ऐसे थे घनश्याम शर्मा

घनश्याम शर्मा काफी व्यवहार कुशल थे. उनके निधन के बाद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. वह बार की राजनीति में काफी माहिर थे. मृतक घनश्याम शर्मा के 2 पुत्र हैं. इनमें अधिवक्ता सचिन शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में विधिक सेवाएं दे रहे हैं, तो वहीं दूसरे पुत्र एडवोकेट वैभव शर्मा बरेली बार एसोसिएशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Also Read:
बरेली की हवा में ऑक्सीजन की कमी, AQI खराब स्थिति में, दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में यूपी के 9 जिले…

सियासी दलों ने दी श्रद्धांजलि

बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के सभी लोगों से बेहतर संबंध थे.उनके निधन के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष असलम चौधरी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, एडवोकेट खालिद जिलानी समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें