भारत में ब्लैक फंगस को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का दावा, ‘मैंने तीन साल पहले ही कर दिया था आगाह’
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि फिलहाल सुल्तानपुर में ब्लैक फंगस के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बारे में मैंने तीन साल पहले लिखा भी था कि यह भारत में आएगा और अब आ गया.
नई दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दावा किया है कि उन्होंने तीन साल पहले ही भारत में ब्लैक और व्हाइट फंगस के फैलने को लेकर आगाह कर दिया था. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है, जब देश कोरोना की दूसरी लहर के बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस के प्रकोप का सामना कर रहा है. हालांकि, साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स ने इस साल के नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान तीसरी लहर के आने की भी आशंका पहले ही जाहिर कर दी है.
उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि फिलहाल सुल्तानपुर में ब्लैक फंगस के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बारे में मैंने तीन साल पहले लिखा भी था कि यह भारत में आएगा और अब आ गया. मेरी सलाह तो यह है कि जिस कमरे में गलती से आ जाए, तो उस कमरे को टार्च करने की जरूरत है.
इसके साथ ही, उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर पल्स पोलियो का हवाला देते हुए विशेष समुदाय पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो के समय में अल्पसंख्यकों के गांव में पोलियो का टीका लगवाने से मना कर दिया गया था. इसीलिए जो टीकाकरण केवल चार साल में पूरा हो सकता था, उसकी अवधि लंबी होती चली गई. उन्होंने कहा कि ठीक पल्स पोलियो के टीकाकरण की तरह कोरोना टीकाकरण का भी हाल है.
भाजपा की वरिष्ठ नेता गांधी ने कहा कि सबको समझना चाहिए कि इस बीमारी की न कोई जाति है, न कोई धर्म. टीका लेने में देर करने वालों में से यह किसी को भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गइ्र है. जिला अस्पताल में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड बना दिया गया है. इसके साथ ही, उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
Posted by : Vishwat Sen