सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा, एक साथ आइए हिंदुस्तान दुनिया का नंबर वन देश होगा
सपा के संस्थापक एवं वर्तमान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सबसे आखिरी में पहुंचे थे. उनके इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचने की सूचना मिलते ही अखिलेश यादव मंच छोड़कर फौरन पिता मुलायम सिंह यादव को रिसीव करने गेट पर पहुंच गए. उन्हें अपने साथ लेकर मंच पर पहुंचे.
Lucknow News : समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव रामगोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देश के पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सभी से अपील करते हुए कहा, ‘देश के लिए हम सब को एक होना होगा.’ मुलायम सिंह यादव ने महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हिंदुस्तान दुनिया का नंबर वन देश होगा.
सपा के संस्थापक एवं वर्तमान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सबसे आखिरी में पहुंचे थे. उनके इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचने की सूचना मिलते ही अखिलेश यादव मंच छोड़कर फौरन पिता मुलायम सिंह यादव को रिसीव करने गेट पर पहुंच गए. उन्हें अपने साथ लेकर मंच पर पहुंचे. अखिलेश यादव पहले कवि कुमार विश्वास के साथ मंच पर बगल में बैठे थे. मगर पिता मुलायम के मंच पर आने के बाद अपनी कुर्सी छोड़ पिता को कुमार विश्वास के बगल बिठाया. मुलायम सिंह यादव ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचने के बाद सबसे पहले सभा में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. कार्यकर्ताओं के प्रति उनके इस लगाव और प्रेम की कुमार विश्वास समेत समूचे मंच ने जमकर सराहना किया. कुमार ने कहा, ‘नेताजी मन के भी बहुत मुलायम है.’
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी