MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने धामपुर डिग्री कॉलेज का परीक्षा केंद्र किया निरस्त, अब यहां होंगे एग्जाम
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं को लेकर अब बिजनौर के धामपुर डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है. यहां के छात्र-छात्राएं धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज में परीक्षा देंगे.
Bareilly News: महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है. यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक और परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया. इससे पहले पीलीभीत के दो परीक्षा केंद्रों को निरस्त किया जा चुका है. सचल दल को बिजनौर के धामपुर डिग्री कॉलेज में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं, जिसके बाद बुधवार को कुलपति ने परीक्षा केंद्र निरस्त करने का आदेश दे दिया.
धामपुर डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र निरस्त
कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने धामपुर डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया. यहां के छात्र-छात्राएं धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज में परीक्षा देंगे. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर लगातार अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. जिसके चलते बुधवार को सचल दल की रिपोर्ट के बाद कुलपति ने धामपुर डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र को निरस्त करने का फैसला लिया.
इन कारणों के चलते निरस्त किया गया केंद्र
इस परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की काफी कमी थी. कंट्रोल रूम भी नहीं बनाया गया. परीक्षा के दौरान बाहरी लोग मौजूद मिले. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने सचल दल की रिपोर्ट के बाद परीक्षा केंद्र को निरस्त कर आरएसएम डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
धामपुर कॉलेज के छात्र RSM कॉलेज में देंगे परीक्षा
16 अप्रैल से धामपुर डिग्री कॉलेज के छात्र आरएसएम डिग्री कॉलेज, बिजनौर में परीक्षा देंगे. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने पीलीभीत के अमरिया में स्थित द ग्रेट रामस्वरूप प्रकाश कुमारी मेमोरियल डिग्री कॉलेज और शाहजी डिग्री कॉलेज खमरिया के परीक्षा केंद्र निरस्त किएं थे.यहां के छात्र 16 अप्रैल से डिवाइन कॉलेज,पीलीभीत में परीक्षा देंगे. इसके साथ ही पांच और परीक्षा केंद्रों पर निरस्त की तलवार लटकी है. सचल दल की रिपोर्ट के बाद इस पर भी जल्द फैसला होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद