Exclusive: भोजपुरी फिल्म अवैध में खेसारी लाल यादव के साथ दिखेंगी ‘आईपीएस’ यामिनी सिंह, पढ़िए खास बातचीत
यामिनी सिंह फिल्मों में काम करने से पहले पुणे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कीं. उन्होंने फैशन डिजाइनर का कोर्स भी किया और काम भी किया, फिर इरादा बदला और इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा. भोजपुरी फिल्मों में सिक्का जमा चुकीं यामिनी के पास साउथ की फिल्मों से भी ऑफर है.
फिल्म अवैध के सेट से सैकत चटर्जी
2019 में पत्थर के सनम फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली यामिनी सिंह ने फिल्म अवैध की शूटिंग के दौरान कई बातें प्रभात खबर से साझा कीं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ओबरा में हो रही है. इसके निर्देशक नीरज – रणधीर हैं. इस फिल्म के बारे में यामिनी ने बताया कि फिल्म धांसू बन रही है. ये फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होगी. इस फिल्म में यामिनी एक आईपीएस की भूमिका में हैं और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ वे पर्दे पर दिखेंगी.
एक चुलबुली लड़की से लेडी अमिताभ तक का सफर
यामिनी का सफर लखनऊ से चुलबुली बच्ची के रूप में शुरू होकर भोजपुरी इंडस्ट्री में लेडी अमिताभ तक की है. इंडस्ट्री में यामिनी अपनी पांच फीट ग्यारह इंच हाइट के लिए शुरू से ही चर्चा में रहीं और इन्हें लेडी अमिताभ कहा जाने लगा. इस हाइट के कारण जहां एक ओर यामिनी इंडस्ट्री की भीड़ में अकेली दिखती हैं, वहीं हीरो को इस हाइट से मैच करने में काफी मुश्किल होती है. ये तीन सुपर स्टार खेसारी लाल, दिनेश लाल और कल्लू के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं. तीनों के साथ इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.
इंजीनियर व फैशन डिजाइनर हैं यामिनी
यामिनी फिल्मों में काम करने से पहले पुणे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कीं. उन्होंने फैशन डिजाइनर का कोर्स भी किया और काम भी किया, फिर इरादा बदला और इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा. भोजपुरी फिल्मों में सिक्का जमा चुकीं यामिनी के पास साउथ की फिल्मों से भी ऑफर है. बॉलीवुड की तरफ रुख करने के इरादा पर उन्होंने चहक कर कहा कि सलमान से परदे पर इश्क करना है, पर आर्यन भी पसंद है. क्या करें समझ में नहीं आ रहा. बॉलीवुड से ऑफर आने पर जरूर विचार करूंगी.
सोशल मीडिया में छायी रहती हैं यामिनी
भोजपुरी के दर्शकों के प्रति आभार जताते हुए कहती हैं कि इतने कम समय में उन्हें इतना प्यार मिला. यामिनी सोशल मीडिया में भी अपनी रील्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं. यामिनी को बिंदास रहना पसंद है. हर किसी से हंसकर मिलना, जूनियर आर्टिस्ट से लेकर स्पॉट बॉय तक से घुलमिल जाना, ऑफ टाइम में वैनिटी वैन में न बैठकर लोगों से गप्पे मारना इन्हें पसंद है. ये लखनवी तहजीब इन्हें खास बना देता है.
शो पीस हीरोइन बनकर काम नहीं करना
यामिनी ने प्रभात खबर से कहा कि अब जमाना बदल रहा है, हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री में अभी भी कहानी हीरो से शुरू होकर हीरो पर ही खत्म होती है, फिर भी इन सबके बीच अच्छी कहानी और भूमिका देखकर ही काम करना है. शो पीस हीरोइन बनकर नहीं रहना है. खाली समय में किताब इनकी दोस्त है. वो कहती हैं कि अगर किताब साथ तो कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता. वे कहती हैं कि फिल्मी करियर को लेकर चिंतित नहीं हूं. मैं अपने स्टाइल की हूं और मुझे किसी से कोई कंपीटिशन नहीं, पर सिर्फ पर्दे पर हीरोइन बन कर नहीं असली जिंदगी में भी हीरोइन बनकर दिखाना है और इसके लिए एक मिशन के तहत काम कर रही हूं.