UP Exit Poll 2022: एग्जिट पोल में CM योगी आदित्यनाथ तोड़ रहे सारे मिथक, 403 में से कितनी सीट?
UP Exit Poll 2022: 7 मार्च के चुनाव के सम्पन्न होते ही एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार सूबे में एक नया इतिहास रचा जाने वाला है. एग्जिट पोल के इन परिणामों को देखकर सभी सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा कुर्सी पर काबिज होता हुआ देख रहे हैं.
UP Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरणों की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. 403 सीटों वाले देश के इस सबसे बड़े प्रदेश के चुनावी परिणामों पर सबकी नजर है. सभी यूपी के अगले मुख्यमंत्री का नाम जानना चाहते हैं. इसी बीच 7 मार्च के चुनाव के सम्पन्न होते ही एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार सूबे में एक नया इतिहास रचा जाने वाला है. एग्जिट पोल के इन परिणामों को देखकर सभी सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा कुर्सी पर काबिज होता हुआ देख रहे हैं.
पहले चरण में किसको कितना?
पहले चरण (UP First Phase Polls) का मतदान यूपी की 58 विधानसभा सीट पर पिछली 10 फरवरी को औसतन 62.43 फीसदी के साथ सम्पन्न हुआ था. वर्ष 2017 में इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में 63.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. यानी इस बार से 1 परसेंट के अंतर के करीब था. अब अगर सर्वे की बात करें तो एबीपी सीवोटर्स के सर्वे के तहत बीजेपी को पहले चरण की 58 सीट में 28 से 32 सीट, सपा को 23 से 27 सीट, बसपा को 2 से 4, कांग्रेस को 0 से 1 और अन्य को मात्र 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
दूसरे चरण में किसको कितना?
दूसरे चरण (UP Second Phase Polls) का मतदान 14 फरवरी को संपन्न कराया गया था. उसमें 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की गई है्. जो कि साल 2017 के मुकाबले 1.11 प्रतिशत कम दर्ज किया गया था. अब अगर सर्वे की बात करें तो एबीपी सीवोटर्स के सर्वे के तहत बीजेपी को दूसरे चरण की 55 सीट में 23 से 27 सीट, सपा को 26 से 30 सीट, बसपा को 1 से 3, कांग्रेस और अन्य को 0 से 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
तीसरे चरण में किसको कितना?
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण (UP Third Phase Polls) के मतदान के आंकड़ों पर अपने अंतिम अपडेट में कहा कि 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 61.61 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों मतदान का आंकड़ा 62.21 प्रतिशत दर्ज किया गया था. अब अगर सर्वे की बात करें तो एबीपी सीवोटर्स के सर्वे के तहत बीजेपी को तीसरे चरण की 59 सीट में 38 से 42 सीट, सपा को 16 से 20 सीट, बसपा को 0 से 2, कांग्रेस और अन्य को 0 से 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
चौथे चरण में किसको कितना?
चौथे चरण (UP Fourth Phase Polls) में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान आयोजित किया गया था. इस बीच 61.65 प्रतिशत वोट डाले गए. 2017 में इन 59 सीटों पर 62.69 फीसदी वोट पड़े थे. सबसे अधिक मतदान पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिले में 67 प्रतिशत से अधिक हुआ था. सबसे कम वोट उन्नाव जिले में 57.73 प्रतिशत पड़े थे. अब बात अगर एबीपी सीवोटर्स सर्वे की करें तो 59 सीट में से भाजपा को 41 से 45 सीटें, सपा को 12 से 16, बीएसपी को 1 से 3, कांग्रेस को 0 से 1 और अन्य को 0 से 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
पांचवें चरण में किसको कितना?
पांचवें चरण (UP Fifth Phase Polls) में 12 जिलों की 61 सीटों पर 58.36 फीसदी वोट पड़े थे. इन्हीं सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.12 फीसदी ज्यादा रहे. 2017 में इस चरण में 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक अंतिम आंकड़ा और बढ़ सकता है. पांचवें चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी थीं. अब बात अगर एबीपी सीवोटर्स सर्वे की करें तो 61 सीट में से भाजपा को 39 से 43 सीटें, सपा को 14 से 18, बीएसपी को 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 और अन्य को 1 से 3 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
छठे चरण में किसको कितना?
छठे चरण (UP Sixth Polls) में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस चरण में 55.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जहां वोटिंग हुई उनमें बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे. 2017 में इन सीटों पर कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े थे. अब बात अगर एबीपी सीवोटर्स सर्वे की करें तो 61 सीट में से भाजपा को 28 से 32 सीटें, सपा को 18 से 22, बीएसपी को 3 से 5, कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को 0 से 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.
सातवें चरण में किसको कितना?
सातवें चरण (UP Seventh Polls) के तहत यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान किया गया. इसके तहत 7 मार्च को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया गया. अब बात अगर एबीपी सीवोटर्स सर्वे की करें तो 54 सीट में से भाजपा को 25 से 29 सीटें, सपा को 17 से 21, बीएसपी को 4 से 6, कांग्रेस को 0 से 2 और अन्य को 1 से 3 सीट मिलता हुआ बताया गया है.