IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून, जानिए रेट और बुकिंग का तरीका
IRCTC Tourism: आईआरसीटीसी लखनऊ से हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए हवाई यात्रा का पैकेज लाया है. यह पैकेज 18 से 22 दिसंबर तक, जोकि कुल 4 रात्रि और 05 दिन के लिए लांच किया गया है.
Lucknow News: आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों के लिए आए दिन नये-नये टूर पैकेज लाता रहता है. इस बीच क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से आगामी माह की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए हवाई यात्रा पैकेज 18 से 22 दिसंबर तक, जोकि कुल 4 रात्रि और 05 दिन के लिए लांच किया गया है.
एसी वाहन से कराया जायेगा भ्रमण
इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से देहरादून जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इसके अलावा ठहरने के लिए तीन स्टार होटल में व्यवस्था है. यात्रियों को घुमाने के लिए स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जायेगा.
इन जगहों पर कराया जायेगा दर्शन/भ्रमण
इस यात्रा के दौरान देहरादून में तपेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्पटी फॉल्स के साथ देव भूमि वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, मसूरी मॉल रोड. देहरादून में सहस्त्रधारा का भ्रमण, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और राम झूला एवं हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर तथा हर की पौडी का दर्शन/भ्रमण कराया जायेगा.
जानें किस के लिए कितना है पैकेज का रेट
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 25500/ रुपए प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26800/ रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34000/ रुपए प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 22200/- रुपए (बेड सहित) पड़ेगा. बिना बेड के पैकेज का मुल्य 20600/ रुपए प्रति व्यक्ति है.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है. उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये 8287930922 मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के नये-नये टूर पैकेज यात्रियों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं.