Aligarh News: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या की खबर चलने के बाद अलीगढ़ के एक युवक ने फेसबुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौत की फर्जी पोस्ट डाल दी. मामला संज्ञान में आते ही युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया और जेल भेज दिया.
जापान के पूर्व पीएम की हत्या के बाद पीएम मोदी की हत्या की फर्जी पोस्ट आई सामने… जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या होने की खबर जैसे ही मीडिया पर चली, तो अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र के गांव धौर्रा पालन के युवक राहुल कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौत की फर्जी पोस्ट डाल दी.
पीएम मोदी की मौत की फर्जी पोस्ट पर हुआ एक्शन… युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के मौत की फर्जी पोस्ट डालने के बाद अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते एक्शन लिया गया. आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी राहुल कुमार को जेल भेज दिया गया.
इस सोशल मीडिया मंच पर डाली पोस्ट… आजकल सोशल मीडिया पर यह चलन देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया का यूजर अधिक व्यू के लिए कुछ भी करने को तैयार है. युवक राहुल कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी से पीएम नरेंद्र मोदी की मौत संबंधी फर्जी सूचना को पोस्ट किया और उसके साथ में पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो भी अटैच किया. ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरीके की फर्जी पोस्ट लगाकर अधिक से अधिक संवेदना स्वरूप लाइक, कमेंट आदि पाना युवक का उद्देश रहा होगा.
सोशल मीडिया पर पुलिस के पैनी नजर… सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर पुलिस की पैनी नजर है. अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं डालने वाले सतर्क रहें. पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार निगरानी कर रही है, कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर तत्काल कार्यवाही होगी.