Loading election data...

अलीगढ़ में पड़ा एक और जगह छापा, ऑनलाइन शादी कराने के नाम पर ठगी में 5 महिलाएं गिरफ्तार

अलीगढ़ की गांधी पार्क थाना पुलिस ने गोपी मिल कम्पाउण्ड में मालती पत्नी देवेन्द्र निवासी सुर सरोवर रमेश बिहार थाना क्वार्सी द्वारा संचालित हो रहे काल सेन्टर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2022 7:32 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में ऑनलाइन शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले अवैध संचालित कॉल सेंटरों पर लगातार पुलिस छापा मार रही है. एक मामले में पुलिस ने पहले ही 7 महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार किए थे, अब दूसरी मामले में गांधी पार्क पुलिस ने भी छापा मारकर ऑनलाइन संचालित अवैध कॉल सेंटर में काम करने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

अलीगढ़ की गांधी पार्क थाना पुलिस ने गोपी मिल कम्पाउण्ड में मालती पत्नी देवेन्द्र निवासी सुर सरोवर रमेश बिहार थाना क्वार्सी द्वारा संचालित हो रहे काल सेन्टर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह कॉल सेंटर लोगों को ऑनलाइन शादी के कई पैकेज देकर रकम ऐंठता था. गिरफ्तार किए अभियुक्ताओं से 3 चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड, 45220 रूपये, विभिन्न कम्पनियों के 28 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 8 रजिस्टर, 6 पीसी, 1 प्रिन्टर व 1 जियो फाईबर राऊटर बरामद किया है.

ये हुईं गिरफ्तार…

1.सिदरतिल मुन्तहा पुत्री कफील अहमद निवासी- हजीरा तुर्कमान गेट थाना कोतवाली नगर अलीगढ़

2. कनिका शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार शर्मा निवासी सूरसरोवर कोलोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़

3. मधु राजपूत पुत्री भवर सिह राजपूत निवासी ITI रोड वरोला चौराहा थाना सिविल लाईन अलीगढ़

4. स्नेहा सिह पुत्री जयन्ती प्रसाद निवासी वर्ड बैक कालोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़

5. सुमाईला पुत्री हनिल उर्फ गुडडू निवासी गली नंबर 4 जीवन गढ थाना क्वार्सी अलीगढ़

गिरफ्तार किए अभियुक्ताओं से 3 चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड, 45220 रुपये, विभिन्न कम्पनियों के 28 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 8 रजिस्टर, 6 पीसी, 1 प्रिन्टर व 1 जियो फाईबर राऊटर बरामद किया है. आज ही सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा मथुरा नगर में पकड़े गए अवैध कॉल सेंटर और अब गोपी मिल कंपाउंड में पकड़े गए कॉल सेंटर मालती पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी करण वास डिबाई बुलंदशहर निवासी सूर सरोवर रमेश विहार निवासी के ही हैं. दोनों जगह से पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: अलीगढ़ में फर्जी मेट्रोमोनियल सर्विस प्रोवाइडर का भंडाफोड़, ऑनलाइन शादी का झांसा देकर ऐंठते थे रकम

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version