23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PIB Fact Check: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार का भत्ता दे रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

PIB Fact Check: एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 का भत्ता दे रही है. जानें वायरल मैसेज की सच्चाई...

Cyber crime: टेक्नोलॉजी के इस युग में क्राइम (Crime) और फ्रॉड (fraud) के तरीके भी हाईटेक हो चुके हैं. जरूरी नहीं है कि ठगी का शिकार बनाने के लिए किसी एक ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल किया जाए. हो सकता है धोखेबाज आपको फोन कॉल, ई-मेल या Whatsapp मैसेज के जरिए निशाना बना सकते हैं. एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 का भत्ता दे रही है PIB Fact Check यह मैसेज फर्जी पाया गया है.

फर्जी मैसेज में फेक लिंक के साथ 6 हजार का दावा

एक फर्जी मैसेज में फेक लिंक के साथ दावा किया गया है कि, सरकार का नया फैसला, अब बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए हर महीने जीवन यापन के लिए दिए जाएंगे. आगे लिखा है कि, प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. आगे कहा गया है कि अपने मोबाइल से अभी इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम दर्ज करें.

PIB Fact Check में मैसेज का खुलासा

पीआईबी (PIB) फर्जी मैसेज का पर्दाफाश करते हुए लिखा, एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने₹6,000 का भत्ता दे रही है.PIB Fact Check यह मैसेज फर्जी पाया गया है. भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही. कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें

फेक मैसेज से लोगों को बनाते हैं निशाना

दरअसल, इससे पहले पीआईबी ने अपने फेक्ट चेक में एक फेक मैसेज का पर्दाफाश किया है, जिसमें पीएम मोदी, मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन का फोटो लगा हुआ है. साथ ही लिखा है, ‘नमस्कार दोस्तो आपके नंबर पर 25,00,000 की लॉटरी लगी है. साथ ही लिखा है कि ये लॉटरी केबीसी और जिओ डिपार्टमेंट की और से लगी है, इसके साथ ही एक वाट्सअप नंबर और फर्जी लॉटरी नंबर दिया गया है. पीआईबी (PIB Fact Check) ने इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करने की अपील की है. साथ ही इस मैसेज को पूरी तरह से फेक बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें