कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक जिसे उसके परिवारवालों ने मृत समझ दफना दिया है, वो वापस लौटकर अपने घर आया है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर पुलिस भी चौंक गई है. और अब पूरे मामले को अपने स्तर से सुलझाने में लगी है.
दरअसल कानपुर के निवासी अहमद हसन (39) के परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट कानपुर के चकोरी थाने में कुछ दिनों पहले जाकर लिखवाई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. जिस दौरान एक लावारिश लाश पुलिस ने बरामद की. अहमद के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया था जिसमें उन्होंने शव की पहचान अहमद के रूप में की और अपने साथ ले गए थे. उन्होंने उस शव को घर ले जाकर दफना दिया.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपा गया दान में मिला 1 क्विंटल सोना-चांदी, जानें किसने किया दान…
कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब जिस अहमद को मरा हुआ समझ उसके परिजनों ने दफना दिया वो शुक्रवार को अपने घर आ गया. जिसके बाद घर व आस-पास के लोग चौंक गए. वहीं पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने अहमद व उसके परिजनों से मामले की पुछताछ की. जिसमें अहमद ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके कारण वह घर छोड़कर भाग गया था. तीन दिन बाद जब वह घर वापस लौटा तो पता चला कि उसके मृत घोषित कर दफना दिया गया है.
यूपी, कानपुर: गुमशुदा अहमद हसन (39) जिन्हें उनके परिजनों ने एक शव की शिनाख्त कर दफना दिया था, शुक्रवार को वापिस लौटे। अहमद ने बताया, "पत्नी से झगड़ा होने की वजह से मैं घर छोड़कर चला गया था। तीन दिन बाद जब लौटा तो पता चला कि मुझे मृत घोषित कर दफना दिया गया है।" pic.twitter.com/ZkP7UbmVSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2020
कानपुर के SSP प्रीतिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को कहा कि अब पुलिस के सामने चुनौती ये है कि जिसे दफनाया गया, वो कौन था? वहीं उन्होंने कहा कि दफनाए गए व्यक्ति का पोस्टर पूरे शहर में चिपकाया जाएगा ताकि उसकी पहचान हो सके.
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya