Loading election data...

बरेली में डीएम से दर्द बयां करने पहुंचा मृतक मैकेनिक का परिवार, वर्कशॉप मैनेजर पर लगाएं आरोप

मृतक की पत्नी ने वर्कशॉप मैनेजर पर गम्भीर आरोप लगाएं. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की. परिजनों ने पूर्ण रूप से जांच कर कार्रवाई की मांग की. हादसे में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र निवासी एसी मैकेनिक नरेंद्र और बिहार प्रदेश निवासी सर्विस इंजीनियर बबलू गंभीर रूप घायल हो गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 8:19 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एसी इलेक्ट्रिक बस में एसी कैंप्रेसर फटने से मैकेनिक विजय कुमार (32 वर्ष) की मौत हो गई थी. सोमवार को मृतक की पत्नी परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं. मृतक की पत्नी ने वर्कशॉप मैनेजर पर गम्भीर आरोप लगाएं. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की. परिजनों ने पूर्ण रूप से जांच कर कार्रवाई की मांग की. हादसे में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र निवासी एसी मैकेनिक नरेंद्र और बिहार प्रदेश निवासी सर्विस इंजीनियर बबलू गंभीर रूप घायल हो गए थे. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वर्कशाप मैनेजर समेत चार पर मुकदमा

डीएम और एसएसपी ने हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद तीन सदस्यीय टीम से जांच कराने की बात कही थी. जांच टीम में सीएफओ और मजिस्ट्रेट के साथ एक टेक्निकल अफसर भी थे. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर वर्कशाप के जनरल मैनेजर समेत चार के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिसजांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान हुआ था ब्लास्ट

बरेली के मिनी बाईपास चौराहा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर गुरुवार दोपहर 11.40 बजे इलेक्ट्रिक बस में एसी की गैस (नाइट्रोजन) पड़ रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक बस में एसी की गैस डालने के दौरान किसी ने चार्जिंग का स्विच खोल दिया. इससे चार्जिंग भी शुरू हो गई. इससे एसी इलेक्ट्रिक बस का एसी कंप्रेसर फट गया. इसके चलते तेज ब्लास्ट हुआ था.

Also Read: बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रजवी की अखिलेश यादव को सलाह- किसी मुस्लिम को बनाएं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version