Gorakhpur: गोरखपुर के यात्री सफर से पहले चेक कर लें Fare List, बढ़ चुका है रोडवेज बसों का किराया

Gorakhpur Roadways Bus Fare: गोरखपुर से बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी. उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2023 2:56 PM

Gorakhpur Roadways Bus Fare: गोरखपुर, बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी. उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर बढ़ाने का आदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दिया है. सोमवार की मध्य रात्रि से ही किराए की बढ़ोतरी लागू कर दी गई है. 100 किलोमीटर की यात्रा करने वालों को करीब 25 रुपये अधिक किराया देने होंगे.

तीन साल बाद बढ़ा किराया

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए की बढ़ोतरी 3 वर्ष बाद की गई है. बताते चलें अब रोडवेज बसों से गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 76 रुपये अधिक किराया देना होगा. अब गोरखपुर से बनारस, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली सहित लोकल रूट जैसे महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, बस्ती सहित बगल के और जिलों तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी.

आज से लागू हुई नई दरें

सोमवार को बसों का किराया बढ़ाने का निर्देश मिलते ही गोरखपुर परिवहन निगम कि अधिकारी सिस्टम को दुरुस्त करने में लग गए. देर रात तक सिस्टम में बड़े किराए का अपडेट होता रहा गोरखपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार शासन के दिशा निर्देश पर बढ़ाए गए किराए को लागू कर दिया गया है.

Also Read: UP Roadways Bus Fare: यूपी में महंगा हुआ रोडवेज बस में यात्रा करना, 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा किराया
साधारण बसों से गोरखपुर से यहां तक का ये है किराया

  • स्थान           पहले            नया किराया

  • लखनऊ  –  367     –       452

  • कानपुर   –  470     –       570

  • दिल्ली     – 1051   –       1245  

  • वाराणसी –  242     –        323

  • प्रयागराज – 337     –        395

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version