Lucknow News: धान खरीद न होने से परेशान किसान ने खाया जहरीला पदार्थ, केंद्र प्रभारी पर फेंका सुसाइड नोट

धान की खरीद न होने से आहत किसान ने जहरीली पदार्थ खा लिया. किसान ने मोहारी क्रय केंद्र पर समर्थन मूल्य पर धान खरीद न होने से आहत किसान अजीत कुमार (देहरामऊ) जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. हालांकि, किसान के भाई की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया.

By Sohit Kumar | November 22, 2022 9:22 AM
an image

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में धान की खरीद न होने से आहत किसान ने जहरीली पदार्थ खा लिया. किसान ने मोहारी क्रय केंद्र पर समर्थन मूल्य पर धान खरीद न होने से आहत किसान अजीत कुमार (देहरामऊ) जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. हालांकि, किसान के भाई की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. फिलहाल, किसान की हालत खतरे से बाहर है.

वहीं दूसरी ओर क्रय केंद्र प्रभारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए किसान के खिलाफ तहरीर दी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय का कहना है कि किसान अजीत अपने छोटे भाई सुजीत के साथ नवीन गल्ला मंडी स्थित क्रय केंद्र पर धान बेचने गया था, लेकिन धान मोटा होने की बात कहकर केंद्र प्रभारी मृणालिनी वत्स ने खरीद करने से मना कर दिया. आरोप है कि प्रभारी ने उसे अपमानित भी किया. इस अपमान से आहत होकर किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

मामला बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे जेल चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने किसान को काफी समझाया, लेकिन किसान अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद अजीत के भाई सुजीत की मदद से किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर, केंद्र प्रभारी का आरोप है कि अजीत एक नवंबर को केंद्र पर आया था. जहां उसे खतौनी और आधार कार्ड के अलावा बीज प्रमाणपत्र के साथ बुलाया गया, लेकिन वह बिना प्रमाणपत्र के ही तौल का दबाव बना रहा था. सिंह ने आरोप लगाया कि उसने अचानक सुसाइड नोट फेंककर नींद की गोलियां खा लीं. घटना के बाद मामले की शिकायत की गई.

Exit mobile version