अलीगढ़ में किसान ने पुलिस पर अवैध कब्जा कर चौकी बनाने का लगाया आरोप, सीएम से लगाई गुहार

अलीगढ़ के खैर तहसील के टप्पल परगना में सिमरौठी के किसान सुधीर कुमार पुत्र ब्रजराज ने पत्रकार वार्ता करते हुए थाना टप्पल पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा निजी भूमि पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 4:36 PM

Aligarh News: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में अवैध कब्जों, अतिक्रमणों पर पुलिस की देखरेख में बुलडोजर चलते हुए देखा जा रहा है. मगर अलीगढ़ की खैर तहसील के टप्पल परगना में सिमरौठी गांव का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें किसान ने पुलिस वालों पर आरोप लगाया है कि वे निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर पुलिस चौकी का निर्माण करा रहे हैं.

Also Read: Aligarh News: मजबूरी, डर और पश्चाताप में सिमटा अलीगढ़ का डबल मर्डर
निजी भूमि पर बना रहे पुलिस चौकी

अलीगढ़ के खैर तहसील के टप्पल परगना में सिमरौठी के किसान सुधीर कुमार पुत्र ब्रजराज ने पत्रकार वार्ता करते हुए थाना टप्पल पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा निजी भूमि पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है. सुधीर कुमार ने बताया कि सिमरौठी गांव के गाटा संख्या 307, 305 सरकारी रिकॉर्ड में श्यामवीर सिंह व सुधीर कुमार के नाम संक्रमणीय भूमि दर दर्ज है. गाटा संख्या 306 में थाना टप्पल पुलिस द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है. गाटा संख्या 306 की चौड़ाई 9.60 मीटर, दूसरी तरफ 4.80 मीटर है परंतु पुलिस द्वारा एक तरफ 18.40 मीटर दूसरी तरफ 13.60 मीटर की चौड़ाई में निर्माण किया जा रहा है, अर्थात 305 व 307 गाटा संख्या की चौड़ाई 8.80 चौड़ाई में व 168 मीटर लंबाई में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. किसान की 8.8 मीटर में गलत रूप से चौकी का निर्माण किया जा रहा है.

Also Read: Aligarh Sports News: भीषण गर्मी में दिखा खिलाड़ियों का जुनून, मंडलीय खेलकूद में अलीगढ़ रहा चैंपियन
किसान ने लगाई सीएम से गुहार

निजी भूमि पर पुलिस चौकी निर्माण मामले को लेकर किसान सुधीर कुमार 1 जून को एसडीएम खैर से मिले. एसडीएम खैर ने सीओ व तहसीलदार को लिखा कि ग्राम समाज चिन्हित कराएं, निजी भूमि पर निर्माण ना होने दें. मामले को लेकर किसान सुधीर कुमार ने 3 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत की. जिसमें आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. किसान की निजी भूमि पर पुलिस चौकी निर्माण के मामले पर सीओ खैर ने बताया कि निजी भूमि पर पुलिस चौकी नहीं बन सकती, ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में नहीं है. सिमरौठी के प्रधान दिलीप शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी सरकारी जमीन पर बनी रही है, किसी की निजी भूमि पर नहीं.

Also Read: Aligarh News: 14 साल से अलीगढ़ मंडल के अधूरे होने की जानें वजह, 3 कार्यालयों का है इंतजार

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version