बरेली में मिर्च की रखवाली कर रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला…

मृतक के भाई वासुदेव ने बताया कि रोजाना की तरह जगदीश शनिवार रात अपने खेत में मिर्च की रखवाली करने गए थे. गांव की फसल को जंगली जानवर और सियार नुकसान करते हैं. इस वजह से जगदीश खाना खाकर फसल की रखवाली करने के लिए खेत की तरफ गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2022 2:17 PM

Bareilly: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव निवासी 45 वर्षीय किसान जगदीश अपनी मिर्च के खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान उनकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. पुलिस अधिकारियों ने घटना को लेकर परिजनों से जानकारी की है. प्रथम दृष्टया हत्या की वजह सामने नहीं आई है. इसके बाद पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दही है.

रोज की तरह रात को गया था जगदीश

मृतक के भाई वासुदेव ने बताया कि रोजाना की तरह जगदीश शनिवार रात अपने खेत में मिर्च की रखवाली करने गए थे. गांव की फसल को जंगली जानवर और सियार नुकसान करते हैं. इस वजह से जगदीश खाना खाकर फसल की रखवाली करने के लिए खेत की तरफ गए थे. मगर, देर रात तक घर नहीं आए.

ग्रामीणों ने देखा खून से लथपथ शव

इसके बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, वह नहीं मिले. रविवार को गांव के लोग गन्ना छीलने गए. इस दौरान उन्होंने जगदीश का खून से लथपथ शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी. कुछ ही देर में जगदीश के परिवार के लोग वहां पहुंचे. जगदीश का शव देखकर उनके होश उड़ गए. परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि किसी ने चाकू से गोदकर हत्या की है. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पत्नी राजो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: UP Nikay Chunav: सपा खेलेगी दलित कार्ड, रणनीति से विपक्षियों की बढ़ी टेंशन, बरेली से लखनऊ तक मंथन…
एसपी क्राइम ने जल्द खुलासे के दिए निर्देश

किसान की हत्या की सूचना पर एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह सिंह भी पहुंचे. उन्होंने किसान जगदीश चंद्र की हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी की. परिजनों ने किसीे से रंजिश से इनकार किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version