UP News: लखनऊ के ईको गार्डन में आज किसान भरेंगे हुंकार, महापंचायत में इन मुद्दों पर सरकार से होगी मांग

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उनकी जमीन कब्जाने की साजिशें हो रही हैं. सरकार कभी खेतों में कटीले तार लगाने पर प्रतिबंध लगाती है तो कभी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर ऐसे आदेश जारी होते हैं. किसान इसका विरोध कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2022 8:36 AM

Lucknow News: लखनऊ के ईको गार्डन में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान हुंकार भरेंगे. कृषि कानूनों को लेकर दो साल पहले 26 नवंबर को ही दिल्ली में किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. उसकी याद और विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान लखनऊ में महापंचायत कर रहे हैं. इसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इसमें किसानों के विभिन्न मुद्दे उठाए जाएंगे.

किसानों पर सरकार का ध्यान नहीं

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उनकी जमीन कब्जाने की साजिशें हो रही हैं. सरकार कभी खेतों में कटीले तार लगाने पर प्रतिबंध लगाती है तो कभी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर ऐसे आदेश जारी होते हैं. किसान इसका विरोध कर रहे हैं.

अहम मुद्दों का नहीं हो रहा समाधान

उन्होंने कहा कि जीएम सरसों को मंजूरी जैसे निर्णय भी किसान विरोधी हैं. गन्ने का बकाया भुगतान, बिजली आपूर्ति, एमएसपी पर गारंटी, कर्जा माफी, किसान पेंशन, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी जैसे तमाम मुद्दे हैं जो हल नहीं हो पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पंचायत के बाद राजभवन पर मार्च भी किया जा सकता है. इसका निर्णय पंचायत में ही किया जाएगा। महापंचायत में भाकियू, किसान सभा, जय किसान आंदोलन, क्रांतिकारी किसान यूनियन, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन आदि प्रमुख किसान संगठनों भाग ले रहे हैं.

किसानों ने इन मुद्दों पर जताया आक्रोश

महापंचायत में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली, गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली, गन्ना का बकाया भुगतान, आवारा पशुओं का बंदोबस्त, डीएपी खाद की समुचित उपलब्धता, सूखा और अतिवृष्टि का बकाया मुआवजा जैसी तमाम राज्यस्तरीय एवं क्षेत्रीय मांगों को पंचायत में उठाया जाएगा.

Also Read: Lakhimpur Kheri Case: मृतक रेप पीड़ित बहनों के परिवार को कांग्रेस से मिले चेक हुए बाउंस, एफआईआर दर्ज
किसानों को रोकने पर राकेश टिकैत ने दी धमकी

राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस जिलों-जिलों में किसानों को रोक रही है. कहा जा रहा है कि ऊपर से किसानों को रोकने को कहा गया है ताकि वे लखनऊ न पहुंच सकें. टिकैत ने कहा कि खास तौर पर ललितपुर, रामपुर, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद में किसानों को रोका जा रहा है. यदि किसानों को रोका तो उन्हीं जिलों में एसएसपी कार्यालय पर धरना दिए जाएगा.

Next Article

Exit mobile version