Farmers protest : उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को किसान एकता संगठन के अध्यक्ष सोरन प्रधान और उनके समर्थकों को घरों में नजरबंद कर दिया है. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करने की घोषणा के बाद की गई है. किसान एकता संगठन के अध्यक्ष सोरन प्रधान ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया था कि उनके संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार को कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
किसान नेता ने सरकार पर लगाए आरोप
शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोरन प्रधान और उनके समर्थकों को घर में ही नजरबंद कर दिया. किसान एकता संगठन के अध्यक्ष सोरन प्रधान ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से किसान दबने और झुकने वाले नहीं हैं और उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को मानकर तुरंत कृषि कानूनों को वापस ले.
क्या कहती है पुलिस?
वहीं, पुलिस उपायुक्त (थर्ड जोन) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा कि धारा 144 का पालन कराने के लिए किसानों को उनके घरों में नजरबंद किया गया है.
चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू का धरना 17वें दिन जारी
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) का धरना शुक्रवार को 17वें दिन चिल्ला बॉर्डर पर जारी है. धरने की वजह से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता आज भी बंद रहा. हालांकि, भाकियू (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर योगेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को अपना अनशन तोड़ दिया था. धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों का धरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा.
किसानों के हितों से समझौता नहीं
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि किसानों के हितों से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. सरकार पूरी तरह से हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है.
दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का धरना 16वें दिन जारी
नए कृषि कानूनों के विरोध में दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का धरना आज 16 वें दिन भी जारी रहा. धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि कृषि कानून वापस होने तक धरना समाप्त नहीं होगा. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि किसान पिछले 16 दिन से कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की नींद अभी तक खुली नहीं है. मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा और जब तक ये कानून वापस नहीं होते, तब तक उनका आंदोलन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
Posted By : Vishwat Sen