Lucknow: मैंगो पैक हाउस में लगी किसानों की पाठशाला

मैंगो पैक हाउस रहमानखेडा पर फल उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किसानों को फल उत्पादन ,प्रस्स्करण व उनके निर्यात संभावनाओं पर जानकारी दी गई .

By Rajneesh Yadav | January 31, 2023 6:39 PM

Lucknow: मैंगो पैक हाउस में लगी किसानों की पाठशाला  lPrabhat Khabar UP

Lucknow : राजधानी लखनऊ के मैंगो पैक हाउस रहमानखेडा पर फल उत्पादकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किसानों को फल उत्पादन ,प्रस्स्करण व उनके निर्यात संभावनाओं पर जानकारी दी गई . किसानों की समस्याओं व आवश्यकताओं पर विचार विमर्श भी किया गया.

मैंगो पैक हाउस संचालक द्वारा किसानों को निर्यात हेतु आवश्यक उत्पाद गुणवत्ता व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. बैठक में तेग बहादुर सिंह जिला कृषि अधिकारी, बैज नाथ सिंह जिला उद्यान अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, मंडी सचिव व पूनम रावत सहायक उद्ध्यान निरक्षक अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.इसी प्रकार से माल ,काकोरी व बीकेटी विकास खंड के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version