Malihabadi Mango : किसान आम की रिकॉर्ड पैदावार के लिए अभी से करें ये काम
मलिहाबादी आम की पैदावार के लिए गर्मी का मौसम मुफिद होता है. बौर आने का समय फरवरी माह सही समय माना गया है.कुछ बागों में अभी से बौर आने लगा है. 27 हजार हेक्टेयर फलपट्टी में इस कड़के की सर्दी में पेड़ों पर बौर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
Malihabadi Mango : इस कड़के की सर्दी में पेड़ों पर बौर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रभात शुक्ला का मानना है. कि 2 डिग्री के नीचे पारा जाने के बाद ही आम कि फसल को नुकसान होने कि संभावना होती है. किसान भाई घबराए नहीं बल्कि बताए गए नियमों का पालन करें.और अच्छी फसल लें…