Lucknow: फसल को बचाने में अपनी सेहत बिगाड़ रहे किसान

लखनऊ में फसल बचाने और अधिक उपज पाने के लिए कीटनाशकों और दवाओं का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके चलते फल और सब्जियों में खतरनाक रसायनों की मौजूदगी तो चिंता की बात है ही लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि फसल बचाने के चक्कर में 50 फीसद किसान अपनी सेहत बिगाड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 4:28 PM

फसल को बचाने में अपनी सेहत बिगाड़ रहे किसान lPrabhat Khabar UP

Lucknow : फसल बचाने और अधिक उपज पाने के लिए कीटनाशकों और दवाओं का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके चलते फल और सब्जियों में खतरनाक रसायनों की मौजूदगी तो चिंता की बात है ही लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि फसल बचाने के चक्कर में 50 फीसद किसान अपनी सेहत बिगाड़ रहे हैं. ऐसा इस लिए हो रहा की 50 फीसद किसान कीटनाशकों का सुरक्षित इस्तेमाल करना ही नहीं जानते डाक्टरों के शोध में यह बात सामने आई है कि कीटनाशकों के असुरक्षित प्रयोग से किसान त्वचा , श्वसन और तंत्रिका तंत्र के रोगों की चपेट में आ रहे हैं.

50 प्रतिशत किसान जानकारी और जागरूकता के अभाव में कीटनाशक इस्तेमाल के समय सावधानी नहीं बरतते हैं.यह जानकरी किसानों पर किए गए शोध से सामने आई हैं. डॉ बीना सचान का कहना हैं कि अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे किसानों को जागरूक करने की जरुरत है .

Next Article

Exit mobile version