23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंचे फारूख अब्दुल्ला, अखिलेश यादव से की मुलाकात

नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया, उस पर चलना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा दी थी. उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है.

Lucknow: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिये शनिवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास में भेंट की. उन्होंने इस मौके पर मुलायम सिंह यादव की पुरानी यादें दोहराते हुए अखिलेश यादव को भरोसा दिया कि आप भविष्य हैं.लगभग 40 मिनट तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई.

‘मेरी कोशिश थी मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनें’-फारुख अब्दुल्ला

फारुख अब्दुल्ला ने इस मौके पर कहा कि फारूख अब्दुल्ला ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि ‘मेरी कोशिश थी कि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बने. मैं उन्हें बहुत सालों से जानता था और वह मेरे करीबी थे. वह मेरे साथ पार्लियामेंट में बैठते थे. आज मैंने अपनी तरफ से, अपनी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि दी है.

आगरा एक्सप्रेस-वे की सराहना की

समाजवादी पार्टी ने एक बयान में जानकारी दी कि फारुख अब्दुल्ला ने समाजवादी पार्टी की सरकार के समय उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से 5 घंटे में लखनऊ आ गए. ऐसा हाई-वे यूरोप में भी नहीं है. वो इससे इतना प्रभावित हैं कि वे वापस भी इसी रास्ते दिल्ली जाएंगे. फारूख साहब ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो काम किए थे वे बेमिसाल हैं. भाजपा सरकार ने तो बने बनाए को बिगाड़ने का ही काम किया है.

नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया, उस पर चलना है

नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि नेताजी ने राजनीति का जो रास्ता बनाया, उस पर चलना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा दी थी. उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है. आने वाला समय उनका ही है. मुल्क के हालात ठीक नहीं है. भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से काम कर रही है. जनता को झूठे वादों से बहकाया जा रहा है. भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

देश को बचाने का दारोमदार उत्तर प्रदेश पर

फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि महंगाई चरम पर है. अर्थव्यवस्था चौपट है. नौकरी नहीं है, बेकारी बढ़ी है. भाजपा ने देश को गरीब बना दिया है. कुछ लोगों को इतना अमीर बना दिया कि उनकी दौलत आसमान छू रही है. देश को बचाने का दारोमदार उत्तर प्रदेश पर है. यहां से केंद्र की राजनीति प्रभावित होती है. सबसे ज्यादा 80 सांसद उत्तर प्रदेश से ही चुने जाते हैं. अखिलेश के नेतृत्व से पूरे मुल्क को उम्मीद है.

अखिलेश ने की कश्मीर की तरक्की और खुशहाली की कामना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर कश्मीर की तरक्की और खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं रह गया है. बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. कश्मीर में विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. चारों तरफ घोर निराशा है. इस मौके पर सपा नेता किरणमय नंदा और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें