Farrukhabad News: दरवाजे पर दूल्हा नहीं गिन सका ‘नोट’ तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मायूस होकर लौटी बारात

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शादी करने आए दूल्हे को द्वारचार के समय रुपये गिनने को दिए गए. जिसे वह नहीं गिन सका. जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. और दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात को वापस लेकर लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2023 4:51 PM
an image

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बारात आई थी. शादी करने आए दूल्हे को द्वारचार के समय रुपये गिनने को दिए गए. जिसे वह नहीं गिन सका. मामले की जानकारी दुल्हन को लगी तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. मामला थाने पहुंच गया. जहां थाने में पंचायत कराई गई और लेनदेन के बाद मामला सुलझ पाया. दुल्हन के शादी से इनकार कर देने के बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात को वापस लेकर लौटना पड़ा.

दुल्हन ने किया शादी से इनकार

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम को मैनपुरी से बारात आई थी.धूमधाम से बारात का स्वागत हुआ.जयमाला की रश्म से पहले तिलक चढ़ाया गया. द्वारचार की तैयारी चल रही थी कि तभी दूल्हे को लेकर चर्चा हुई. ओर कह दिया गया कि दूल्हा पढ़ा लिखा नहीं है. इसके बाद दूल्हे के भाई ने लड़के के हाथ पर 2100 रुपये गिनने को दिया तो वह गिन नहीं पाया. मामले की जानकारी दुल्हन को लगी तो उसने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दूल्हे पक्ष ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: फर्रुखाबाद: केस्‍को में SDO का आदर्श बना आतंकी ओसामा, बोला- मेरे गुरु की तस्‍वीर हटेगी तो दूसरी लगाऊंगा
दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में लगी पंचायत

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां पर दोनों पक्षों काफी समझाया गया. लेकिन बात नहीं बनी तो शुक्रवार को बीच थाने में पंचायत हुई. जिसके बाद दूल्हे ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष न बारातियों के साथ मे मारपीट की और बंधक बना लिया. पंचायत में दोनों पक्षों को समझाया गया और लेनदेन के बाद दूल्हा अमन बगैर दुल्हन के बारात लेकर वापस लौट गया. वहीं ग्रामीणों में मामले को लेकर अगल-अलग तरह की अटकलें लगाई जाती रही.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version