आगरा में घर के सामने मौजूद डलाब घर न हटने पर बाप-बेटी ने दी आत्महत्या की चेतावनी, जानें आगे क्‍या हुआ?

नगर निगम आगरा जिले को स्वच्छ रखने के लगातार दावे कर रहा है लेकिन ये दावे धरातल पर नाकाम साबित हो रहे हैं. ताजगंज क्षेत्र के बसई खुर्द में स्‍थि‍त एक घर के सामने डलाब घर मौजूद है. इसकी वजह से वहीं के निवासी हरीश ने वीडियो जारी कर अपनी बेटी के साथ आत्महत्या करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2022 6:42 PM
an image

Agra News: आपने गंदगी के लिए लोगों को विरोध करते हुए कई बार देखा होगा. सभी का अलग-अलग तरीका भी देखा होगा लेकिन क्या आप सोच सकते है कि कोई व्यक्ति और उसकी बेटी गंदगी की वजह से आत्महत्या को मजबूर हो जाये. ऐसा आगरा के एक बाप और उनकी बेटी ने ऐलान किया है कि अगर उनके घर के पास मौजूद डलाब घर को नहीं हटाया तो वह दोनों आत्महत्या कर लेंगे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नगर निगम आगरा जिले को स्वच्छ रखने के लगातार दावे कर रहा है लेकिन ये दावे धरातल पर नाकाम साबित हो रहे हैं. ताजगंज क्षेत्र के बसई खुर्द में स्‍थि‍त एक घर के सामने डलाब घर मौजूद है. इसकी वजह से वहीं के निवासी हरीश ने वीडियो जारी कर अपनी बेटी के साथ आत्महत्या करने की बात कही है. उसका कहना है कि इस डलाब घर की वजह से वह बहुत परेशान है. रोजाना यहां बदबू में सांस लेनी पड़ती है. गंदगी के ढेर के पास कई जानवर भी मंडराते हैं. इसकी उन्होंने शिकायत भी पार्षद व नगर निगम से कई बार की लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ.

मेयर ने दिए न‍िर्देश

पीड़ित हरीश ने सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने दावा किया, ‘अगर मेरे घर के पास से मौजूद यह डलाब घर नहीं हटा तो मैं और मेरी बेटी पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेंगे. वीडियो वायरल होते ही आगरा जिले में हड़कंप मच गया.’ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के महापौर नवीन जैन को जब इस वीडियो की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल डलाब घर को वहां से हटाने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Agra News: नगर निकाय चुनाव के लिए आगरा के परिसीमन तैयार, पुराने वार्ड को खत्म कर तैयार किया नया Ward

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Exit mobile version