Agra News: पिता ने नकली इंस्पेक्टर के साथ रची बच्चे के अपहरण की साजिश, पूछताछ में खुला किडनैपिंग का राज

आगरा में एक पिता ने नकली इंस्पेक्टर के साथ मिलकर अपने ही बच्चे को किडनेप करने की योजना बना डाली. फर्जी घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी इंस्पेक्टर ने स्कूल वैन में बैठे 7 वर्षीय छात्र को अगवा कर लिया और अपनी गाड़ी में बैठाकर भागने वाला था, तभी...

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2022 1:27 PM

Agra News: आगरा के पिड़ौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नकली इंस्पेक्टर ने स्कूल वैन को चेकिंग के बहाने रोक लिया और उसमें बैठे 7 वर्षीय छात्र को अगवा कर लिया. नकली इंस्पेक्टर बच्चे को अपनी गाड़ी में बैठाकर भागने वाला था, तभी बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के राहगीर और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी. जिसके बाद नकली इंस्पेक्टर को और उसके साथियों को दबोच लिया गया.

पति-पत्नी के विवाद का है मामला

जानकारी करने पर पता चला कि यह पति-पत्नी का विवाद है. वहीं पुलिस ने बच्चे को भी बरामद कर लिया है और नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पिड़ौरा के गांव गड़ी रामचंद्र सैनी निवासी विनीता सिकरवार का 7 वर्षीय बेटा रेदान स्कूल वैन से अपने स्कूल जा रहा था. इसी दौरान स्कूल से 1 किलोमीटर पहले एक इंस्पेक्टर और उनके साथ कुछ लोगों ने वाहन को चेकिंग के नाम पर रोक लिया.

बच्चे को जबरन बैन से उतारा, मौके पर पहुंचे ग्रामीण

इंस्पेक्टर बनकर आए व्यक्ति ने वैन में सवार रेदान को जबरन उतार दिया और अपने साथ गाड़ी में बैठाने लगा, यह देखकर वैन में मौजूद बच्चों ने और वैन चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर बने व्यक्ति को और उसके साथियों को घेर लिया. इस दौरान मौका पाकर वैन में सवार लोग बच्चे को लेकर वहां से भाग निकले.

नकली इंस्पेक्टर समेत दो लोग गिरफ्तार

ग्रामीणों ने नकली इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को दबोच लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी. इससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी नकली इंस्पेक्टर से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि सौरभ की शादी विनीता सिकरवार से 8 वर्ष पहले हुई थी. दोनों के बीच परिवार न्यायालय में विवाद चल रहा है. ऐसे में 7 वर्षीय रेदान मां के पास रहता है. विनीता का पति सौरभ रेदान को अपने साथ ले जाना चाहता था. और इसी वजह से उसने नकली इंस्पेक्टर के साथ स्कूल वैन से चेकिंग के नाम पर बच्चे को ले जाने की योजना बनाई थी.

Also Read: Agra News: आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर बने प्रीतिंदर सिंह, केशव चौधरी को मिली अपर पुलिस आयुक्त की कमान

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version